मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ के बाद नाराज विधायक खुलकर सामने आने लगे हैं। अब जालना से कांग्रेस के विधायक कैलाश गोरंट्याल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों और मैंने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं तीसरी बार विधयाक चुना गया हूं और मैंने अपने लोगों के लिए काम किया है। फिर भी मुझे मंत्री नहीं बनाया गया।
इससे पहले शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार की नाराजगी की खबरें भी सामने आईं। दावा किया जा रहा था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब्दुल सत्तार खुद मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं सीएम उद्धव ठाकरे से बात करने मातोश्री जा रहा हूं। उसके बाद जो भी निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा, हम उसका पालन करेंगे।"