मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उन्हें 165 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। राउत ने कहा कि पहले मैं इस संख्या को 170 कहता था, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि हमारे साथ 165 विधायक हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और सीनियर एनसीपी नेता अजित पवार के बारे में बोलते हुए राउत ने कहा कि उनके पास 4 से 5 विधायक हैं और यही उनकी ताकत है।
शनिवार के दिन को 'काला दिवस' बताते हुए राउत ने कहा कि यदि बीजेपी और अजित पवार के पास बहुमत था, तो शपथ ग्रहण चोरी छिपे क्यों हुआ, और बहुमत साबित करने के लिए 30 तारीख का इंतजार क्यों करना। राउत ने कहा कि जिस तरह से शपथ ली गई, यह 'ऐक्सिडेंटल शपथ ग्रहण' था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन और राजभवन का ऐसा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ। राउत ने कहा कि अब बीजेपी को इंदिरा गांधी के आपातकाल की बात नहीं करनी चाहिए। बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि सीबीआई, पुलिस, ED, इनकम टैक्स, ये भारतीय जनता पार्टी के चार कार्यकर्ता हैं।
आपको बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति उस समय गरमा गई जब सुबह 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। थोड़ी ही देर बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल, बीते दिन ही अजित के चाचा और एनसीपी सुप्रीमो ने ऐलान किया था कि कांग्रेस और शिवसेना के साथ उनकी पार्टी गठबंधन सरकार बनाएगी और इसका चेहरा उद्धव ठाकरे होंगे। हालांकि, शनिवार की शाम होते-होते शरद पवार ने अजित पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया।