नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच लगातार हो रही बैठकों के बीच बीजेपी ने ऐसी चाल चली कि सब देखते रह गए। आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और एनसीपी नेता अजीत पवार डेप्युटी सीएम बने।
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सहमति से ही बीजेपी एनसीपी का गठबंधन मुकम्ममल हुआ है। फडणवीस और अजित पवार की बातचीत में शरद पवार भी शामिल थे और वो अपने भतीजे अजित पवार को निर्देश दे रहे है।
बता दें कि 2014 में भी शरद पवार की पार्टी एनसीपी बीजेपी के काम आई थी। 2014 के विधानसभा की स्थिति भी ऐसी ही बनी थी जैसे 2019 की है। उस समय बीजपी को 123, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थी। बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार बनाने से 22 सीट दूर रह गई थी।
उस समय, शरद पवार ने बीजेपी को बाहर से समर्थन दिया था। 2014 में बीजेपी के 123 और एनसीपी के 41 विधायकों की मदद से सरकार बनी थी लेकिन कुछ दिनों बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच के मतभेद सुलझ गए और शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन दिया और सरकार में भी शामिल हुई।