मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पंढरपुर शहर के विट्ठल भगवान के मंदिर में आज होने वाली वार्षिक पूजा में शामिल नहीं हुए। मराठा समुदाय के विरोध प्रदर्शन की चेतावनी के चलते उन्होंने घर पर ही धार्मिक संस्कर किए। फडणवीस ने अपने घर पर सुबह चार बजे ब्रह्म मूहूर्त में यह पूजा की। (कोलकाता: भारी बारिश के चलते मकान ढहा, एक की मौत 2 अन्य घायल )
भगवान विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित सोलापुर जिले के पंढरपुर मंदिर में पुराने समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री हर साल यहां ‘ आषाढ़ी एकादशी ’ के मौके पर पूजा करने पहुंचते हैं। पूजा की यह तिथि चंद्र कैलेंडर के हिसाब से तय होती है और इस साल यह पूजा आज है।
मुख्यमंत्री के पूजा करने के बाद बाकी सब को मंदिर में प्रवेश दिया जाता है और अगले कुछ महीने तक पूजा - पाठ जारी रहता है। मराठा समुदाय के कुछ नेताओं ने सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण समेत अन्य मांगे नहीं माने जाने की सूरत में पंढरपुर में फडणवीस की आज की यात्रा को बाधित करने की धमकी दी थी। प्रदर्शन की धमकियों के चलते पिछले तीन साल से मंदिर में पूजा करने आ रहे फडणवीस ने कल अपना दौरा रद्द कर दिया था।