मुंबई: कांग्रेस के नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार किसन कथोरे द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के चलते वह इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए। इससे पहले शनिवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्वास मत हासिल किया था। 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े, जबकि बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस तरह देखा जाए तो उद्धव सरकार ने लगातार दूसरे दिन अपनी दूसरी परीक्षा पास कर ली।
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं पूरे सभागृह की तरफसे आपका अभिनंदन करत हूं। यह महाराष्ट्र का अति उच्च मंदिर है, एक किसान का बेटा जनता के प्रश्न उठाते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपका मेरा परिचय है। अन्याय सहन न करने वाला और अपना मत रखते वक्क्त किसी की परवाह न करते हुए महाराष्ट्र का सपूत यहां विराजमान हुआ है। सभागृह के नेता के तौर पर उचित समय पर कान पकड़ने का जिम्मा आपका है कुछ गलती हो तो।'
वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवनिर्वाचित स्पीकर पटोले का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं सभागृह और विपक्षी दल की तरफ से स्वागत करता हूं। किसन कथोरे का हमने फॉर्म दायर किया था। सत्ता पक्ष और प्रोटेम स्पीकर की बिनती के बाद हमने यह फॉर्म वापिस लिया। मुझे आनंद है आपका चयन हुआ है। आपका मेरा संबंध पुराना है, एक पक्ष में भी साथ में काम किया है। दोनों तरफ काम करने के कारण दोनों तरफ की जानकारी है।'