नई दिल्ली: शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ट्राइडेंट में संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए। इस बैठक में महाविकास अघाड़ी की घोषणा की गई। महाविकास अघाड़ी तीनों पार्टियों का गठबंधन होगा और उद्धव ठाकरे इसके नेता होंगे ऐसा इस बैठक में निर्णय लिया गया है। बैठक में जयंत पाटिल ने कहा कि सबसे कम समय का सीएम पद किसको मिला तो वो है देवेंन्द्र फड़नवीस। उन्होनें व्यंग करते हुए कहा कि इस राज्य में डेढ़ दिन का गणपति रहता है लेकिन अब उसका विसर्जन हो गया।
इस बैठक में शरद पवार ने कहा कि यह नए युग की शरुआत है। महाराष्ट्र में परिवर्तन की जरुरत थी। उन्होनें कहा कि उद्धव को समर्थन का भरोसा देता हूं। उन्होनें कहा कि सबसे बात करने के बाद उद्धव को गठबंधन का नेता चुना गया है। उद्धव ठाकरे ने गठबंधन का नेता चुने जाने पर शरद पवार के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया। शरद पवार ने ऐलान किया उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।