Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'हमारे नेता मर गए हैं क्या'!

कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'हमारे नेता मर गए हैं क्या'!

बीते दिनों भोपाल से करीना कपूर, इंदौर से सलमान खान को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की थी।

Reported by: IANS
Updated : January 23, 2019 18:39 IST
salman khan and kareena kapoor
salman khan and kareena kapoor

भोपाल: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा का विवादित बयान सामने आया है। फिल्मी सितारों को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर वर्मा ने कहा कि कांगेस के नेता मर गए हैं क्या! राज्य सरकार के मंत्री वर्मा से बुधवार को संवाददाताओं ने पूछा, "भोपाल से करीना कपूर और इंदौर से सलमान खान को चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। इस पर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में बड़े नेता हैं, कांग्रेस के नेता मर गए हैं क्या, जो फिल्मी कलाकारों को चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है।"

बीते दिनों भोपाल से करीना कपूर, इंदौर से सलमान खान को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की थी। इस पर वर्मा ने कहा, "प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की बात तो ठीक है, मगर फिल्मी कलाकारों को चुनाव लड़ाने की मांग क्यों? पार्टी ने राज्यसभा में फिल्मी कलाकार रेखा व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भेजा था। इससे पार्टी को ही नुकसान हुआ है।"

एक अन्य बयान में वर्मा ने इशारों इशारों में भाजपा पर हमला बोला और कहा कि जो वचन पूरा नहीं करता, वह रावण समान है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement