भोपाल. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। इस वक्त भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक से पहले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर मुहर लगाई। इससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसमें कहा गया है, "मैं आज नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के पद से त्यागपत्र देता हूं, तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र स्वीकार किया जाए।"
ज्ञात हो कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भार्गव को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने पर इस्तीफा देने के बाद भाजपा नया नेता चुने जा रही है। इसके लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, इसी के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इनपुट- ians