Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब मिलेंगे 51,000 रुपये

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब मिलेंगे 51,000 रुपये

मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत अब 51,000 रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 28,000 रुपये थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2019 19:48 IST
kamal nath- India TV Hindi
kamal nath

भोपाल: मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत अब 51,000 रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 28,000 रुपये थी। कैबिनेट ने शनिवार को इसको बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट बैठक के बाद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुईं। इसमें मंत्रीपरिषद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत दी जाने वाली राशि को 28,000 रुपये से बढाकर 51,000 रुपये करने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा कि इस राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकृत निकायों को 3,000 रुपये प्रति कन्या के मान से और शेष राशि 48,000 कन्या के बचत बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।

पटवारी ने बताया कि आदिवासी अंचलों में जनजातियों में प्रचलित विवाह प्रथा के तहत होने वाले एकल या सामूहिक विवाह को भी कन्या विवाह सहायता की राशि दी जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement