Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. CM शिवराज की यह यात्रा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं, बल्कि उनकी विदायी यात्रा है: कमलनाथ

CM शिवराज की यह यात्रा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं, बल्कि उनकी विदायी यात्रा है: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा, शिवराज की यह यात्रा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं, बल्कि उनकी विदायी यात्रा है क्योंकि प्रदेश की जनता ने इस बार शिवराज सरकार को घर भेजने की तैयारी कर रखी है।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 18, 2018 23:11 IST
मध्यप्रदेश कांग्रेस...
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 14 जुलाई से शुरू की गई यात्रा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं, बल्कि उनकी (भाजपा) विदायी यात्रा है। चौहान की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की पोल खोलने और उनसे भाजपा नीत सरकार का 15 साल का हिसाब मांगने के लिए आज उज्जैन जिले के तराना से कांग्रेस की ‘जन जागरण अभियान’ यात्रा का शुभारंभ करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘‘शिवराज की यह यात्रा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं, बल्कि उनकी विदायी यात्रा है क्योंकि प्रदेश की जनता ने इस बार शिवराज सरकार को घर भेजने की तैयारी कर रखी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता शिवराज के झूठे वादों तथा घोषणाओं की हकीकत को जान चुकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवराज किस मुंह से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रहे हैं। आज प्रदेश किसानों की आत्महत्या, महिला दुष्कर्म, बरोजगारी, कुपोषण, भ्रष्टाचार आदि में नंबर वन है।’’

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश को चौहान के कथित ‘कुशासन’ से मुक्त करने के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की लोगों से अपील करते हुए कमलनाथ ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पिछले महीने मंदसौर में की गई घोषणा के अनुसार हम सरकार बनते ही किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज के राज में किसानों का सदा अपमान हुआ है। इस सरकार ने बिजली के बिल के कारण उन्हें कोर्ट-कचहरी दिखाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार का विकास केवल विज्ञापन में है, मैदान में तो सिर्फ भूख और प्यास ही है। आज हर वर्ग शिवराज सरकार से दुखी है। भाजपा ने भ्रष्टाचार को व्यवस्था बना रखा है। व्यापमं के मामले में जिन्होंने घूस दी, वे जेल में हैं और जिन्होंने ली, वे सरकार में हैं। कमलनाथ ने कहा,‘‘ पोल-खोल अभियान के तहत हमारी इस ‘जन जागरण यात्रा’ का उद्देश्य जनता को गुमराह करना नहीं, बल्कि सच्चाई दिखाना है।’’

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव दीपक बावरिया ने कहा, ‘‘शिवराज सरकार ने बाबा महाकाल तथा जनता को ठगा है। ऐसी घोषणाऐं की हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं है।’’

गौरतलब है कि इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री चौहान ने 14 जुलाई को प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कर उज्जैन से अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ शुरू की है, ताकि भाजपा को लगातार चौथी बार प्रदेश में सत्ता में लाया जा सके। करीब ढ़ाई महीने तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा।

मुख्यमंत्री की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ जहां-जहां से भी निकलेगी, वहां-वहां से उसके बाद कांग्रेस भी ‘जन जागरण अभियान’ यात्रा निकालेगी। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से भाजपा नीत मध्यप्रदेश सरकार के पिछले 15 साल के कथित कुशासन एवं भ्रष्टाचार को आमजन के बीच रखेगी। इस यात्रा के दौरान आम सभाएं एवं प्रदर्शन किये जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement