नई दिल्ली: लोकसभा में सभी सांसदों को सीटों का आवंटन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्रमश: 1, 3 सीट नंबर अलॉट किया गया है, वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 467 नंबर सीट पर बैठेंगे। यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीट नंबर 457, कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को सीट नंबर 458 और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश याद को सीट नंबर 460 अलॉट किया गया है।
बता दें कि लोकसभा स्पीकर का ये आदेश आज से ही प्रभावी है। शशि थरूर को 469 नंबर सीट दिया गया है। अगर लोकसभा के सामने की कतार की बात करें तो पीएम मोदी 1 नंबर सीट पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 नंबर पर और गृह मंत्री अमित शाह 3 नंबर सीट पर बैठेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 4 नंबर सीट दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को 7 नंबर सीट दी गई है और 8 नंबर सीट खाली रखी गई है।
मुलायम सिंह यादव सीट नंबर 455 पर बैठेंगे, 456 नंबर की सीट टीआर बालू को आवंटित की गई है। फारूक अब्दुल्ला को 461 नंबर सीट दी गई है तो एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले 462 नंबर सीट पर बैठेंगी।