Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के सख्‍त तेवर, बातचीत करने पर लगाई डांट सांसदों से कहा छोटे सवाल पूछो

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के सख्‍त तेवर, बातचीत करने पर लगाई डांट सांसदों से कहा छोटे सवाल पूछो

17वीं लोक सभा के पहले ही हफ्ते में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में अनुशासन का झंडा बुलंद कर दिया है। लोकसभा में आज ट्रिपल तलाक पेश होने के दौरान वे एक दम अध्यापक की भूमिका में नज़र आए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 21, 2019 15:08 IST
Om Birla
Om Birla

नयी दिल्ली। 17वीं लोक सभा के पहले ही हफ्ते में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदन में अनुशासन का झंडा बुलंद कर दिया है। लोकसभा में आज ट्रिपल तलाक पेश होने के दौरान वे एक दम अध्‍यापक की भूमिका में नज़र आए। उन्‍होंने सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेकर उनसे अन्य सदस्यों से बातचीत नहीं करने को कहा। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों को संक्षिप्त सवाल पूछने और लंबी पृष्ठभूमि नहीं जोड़ने की कई बार सलाह दी। 

नयी लोकसभा में जब कौशल किशोर ने पहला पूरक प्रश्न पूछा तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रियों की सराहना करनी शुरू कर दी। इस पर बिरला ने उनसे सवाल पर सीधे आने और वृक्षारोपण के बारे में पूरक प्रश्न पूछने को कहा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जब तीन तलाक संबंधित विधेयक पेश कर रहे थे तो बिरला ने सदस्यों से आपस में बातचीत नहीं करने को कहा। इसके बावजूद जब विपक्ष के कुछ सदस्य बातचीत करते रहे तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे सदस्यों का नाम लेकर बुलाने को मजबूर हो जाएंगे। 

अध्यक्ष ने पहले कांग्रेस सदस्य शशि थरूर और फिर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेकर उनसे अन्य सदस्यों से बातचीत नहीं करने को कहा। बहरहाल, कुछ सदस्यों को यह बात रास नहीं आयी। एक सदस्य ने कहा कि हम निर्वाचित सदस्य हैं। यह भी कहते सुना गया ‘‘यह प्राथमिक विद्यालय नहीं है।’’ तीन तलाक विधेयक को सदन में पेश किए जाने के विरोध में मत विभाजन की मांग कर रहे एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि ‘‘प्रक्रियाओं से सहमति न जताकर आसन नियमों का उल्लंघन कर रहा है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement