Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मिदनापुर में विपक्षी पार्टियों पर बरसे PM मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने MSP पर सोचा तक नहीं

मिदनापुर में विपक्षी पार्टियों पर बरसे PM मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने MSP पर सोचा तक नहीं

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हो रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 16, 2018 13:28 IST
PM MODI- India TV Hindi
PM MODI

मिदनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित किया। इस 'किसान कल्याण रैली' के दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले पर भी बोले और विरोधियों पर जमकर हमले किए। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हुई।

इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी को सम्मानित करना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि भगवा पार्टी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है।

मिदनापुर में मोदी LIVE Updates:

  • ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडीकेट है गरीब पर अत्याचार करने का: PM मोदी
  • मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा, उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है: PM मोदी
  • पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा, क्या आपने कम्युनिस्ट शासन का खात्मा इसीलिए किया था कि उससे भी बुरी सरकार आ जाए?
  • बंगाल का हालत आज पहले से भी खराब है। सिंडिकेट की मर्जी के बिना कुछ भी करना मुश्किल: PM मोदी
  • हमने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बांस को पेड़ की जगह घास माना जिससे किसान खेत में बांस को उगा सकता है और काट कर बेच सकता है: किसान कल्याण रैली में PM मोदी
  • किसान की आय दुगनी करने के संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं: PM मोदी
  • ​जूट की फसल की कीमत पहले 2000 रुपये प्रति क्विंटल थी जिसका पश्चिम बंगाल से सीधा संबंध है की कीमत पहले 2000 रुपये प्रति क्विंटल थी। हमारी सरकार ने इसमें 1700 रुपये से ज्यादा बढ़ोतरी की है: मिदनापुर में PM मोदी
  • किसानों को MSP सही मिले इसके लिए किसान मांग करते रहे, आन्दोलन करते रहे लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार ने किसानों की एक न सुनी: पीएम मोदी 
  • पीएम मोदी ने कहा MSP बढ़ाने से किसानों को काफी फायदा होगा।
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम काम कर रहे हैं- पीएम मोदी
  • किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी, ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमारे फैसले से किसानों को ताकत मिलेगी।
  • पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी का संकल्प किसानों को लाभ पहुंचाना है।
  • मिदनापुर ने इतिहास बनाया और बनते देखा- पीएम मोदी
  • TMC को हमारे स्वागत में झंडे लगाने  पड़े- पीएम मोदी
  • रैली में ममता बनर्जी के पोस्टर लगाने पर पीएम मोदी ने कसा तंज कहा, ममता दीदी का आभारी हूं।
  • पीएम  मोदी ने कहा कि मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करता हूं, स्वागत में ढेर सारे पोस्टर लगाए गए हैं।
  • किसानों को धान का सर्वनिम्न सहायक मूल्य में वृद्धि करवाने के लिए, माननीय प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापन करने हेतु अनगिनत लोगों की भीड़ मेदिनीपुर में 'किसान कल्याण समावेश' समारोह में उमड़ पड़ी है।
  • मिदनापुर आकर बहुत खुशी हुई- पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने बंगाली में भाषण की शुरूआत की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मिदनापुर यात्रा के बारे में सोमवार सुबह ट्वीट करके जानकारी दी।

  • गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य से 20 से भी ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • पिछले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ाया है।
  • नरेंद्र मोदी की इस रैली के दम पर भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत में इजाफा करने की कोशिश करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement