सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। रविवार को उनके सूरत आगमन पर भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। यह रोड शो 11 किलोमीटर तक चला। रोड शो के दौरान बीजेपी की उपलब्धियों को 11 किलोमीटर लंबी साड़ी पर उकेरा गया था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह रोड शो सूरत एयरपोर्ट से शुरू हुआ है और पीएम मोदी के सर्किट हाउस तक पहुंचने तक जारी रहा। पीएम मोदी आज रात सर्किट हाउस में ही रुकेंगे। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दावा किया जा रहा है कि इस रोड शो में कुल 15 हजार बाइकर्स शामिल थे। पीएम मोदी एयरपोर्ट, सिटी पॉइंट, पारले पॉइंट, करगिल चौक, सूरत डुमास रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे।
इन्हें भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान के लिए जाधव को नुकसान पहुंचाना होगी करगिल से बड़ी गलती’
- सैन्य ताकत दिखाकर गरजा नॉर्थ कोरिया, अमेरिका से परमाणु जंग के लिए तैयार
- उत्तर कोरिया मामला: युद्ध का खतरा देख चीन ने रूस से मांगी मदद
- गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, जांच में जुड़वा भाई-बहन निकले दंपति
पीएम मोदी का यह रोड शो करीब 3 घंटे तक चला। रोड शो के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। आपको बता दें कि इश रोड शो में आनंदीबेन, विजय रुपानी, सीआर पाटिल भी शामिल थे। पीएम मोदी के रोड शो में 90 महिला बाइकर्स एस्कॉर्ट कर रही थीं। लोगों के भारी हुजूम को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बाइक सवार को लगी चोट
हालांकि इस रोड शो का मजा तब किरकिरा हो गया जब एक बाइकसवार का ऐक्सिडेंट हो गया। बाइक अचानक फिसलकर डिवाइडर से लड़ गई जिससे पीछे बैठे व्यक्ति के पैर में गंभीर चोटें आईं।