Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Election Results: गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार, हिमाचल प्रदेश भी 'पंजे' से निकला

Election Results: गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार, हिमाचल प्रदेश भी 'पंजे' से निकला

गुजरात और हिमाचल Election Results LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बिसात पर कांग्रेस को एक और मात दे दी...

Written by: India TV News Desk
Updated : December 18, 2017 23:46 IST
narendra modi and amit shah
narendra modi and amit shah

गुजरात और हिमाचल Election Results LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बिसात पर कांग्रेस को एक और मात दे दी। प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां भाजपा लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है वहीं हिमाचल प्रदेश की जनता ने अपनी परंपरा के अनुरूप इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया। इससे अगले लोकसभा चुनाव से 18 महीने पहले देश की राजनीति पर भाजपा की पकड़ पहले से अधिक मजबूत हो गई है।

गुजरात में दिन भर आंकड़े ऊपर-नीचे होते रहे, हालांकि भाजपा ने निर्णायक बढ़त बनाए रखी। शाम होते-होते भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। रात आठ बजे के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में लगातार छठी बार सत्ता में काबिज होने जा रही भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 99 जीत चुकी है जबकि विपक्षी कांग्रेस 77 सीटें जीत चुकी है। राकांपा को एक और भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो सीटें मिली हैं। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

राज्य में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं। गुजरात में 150 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखने वाली भाजपा को इतनी सीटें नहीं मिली। उसे कांग्रेस और तीन युवा नेताओं -हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

हिमाचल और गुजरात में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘‘यह मेरे के लिए दोहरी खुशी है।’’  उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि गुजरात में उनके बाद मुख्यममंत्री बने लोगों ने विकास कार्य को जारी रखा।  मोदी ने कहा, ‘‘मैं एक फिर से पार्टी के परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देता हूं।’’

हिमाचल प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत के करीब पहुंच गई है, लेकिन उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल हार गए। उनकी आज सुजानपुर सीट से हार को राज्य में बड़े उलटफेर के तौर पर देखा जा रहा है। धूमल को उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राजिंदर सिंह राणा ने करीब 1911 वोट से हराया। रात आठ बजे के आंकड़े के अनुसार राज्य में भाजपा 44 सीटें जीत चुकी है, कांग्रेस 21 सीटें जीत चुकी है। 3 सीटें अन्य के खाते में गई है। राज्य में कुल 68 सीटें हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 36 और भाजपा को 26 सीटें मिली थीं।

GUJARAT AND HIMACHAL PRADESH ELECTION RESULTS LIVE UPDATES

  • गुजरात में हराने के लिए साजिशें रची गई- मोदी
  • गुजरात, हिमाचल ने विकास के रास्ते को चुना- मोदी
  • नतीजों ने साबित किया कि देश सुधार के लिए तैयार- मोदी
  • महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली- मोदी
  • गुजरात चुनाव से पहले अफवाहों का जोर था- पीएम मोदी
  • विकास ही समस्याओं का हल- पीएम मोदी
  • सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन करता हूं, उन्होंने विकास के रास्ते को चुना- पीएम मोदी
  • राहुल गांधी के पास मेरा विकल्प था- शंकर सिंह वाघेला
  • उम्मीदवारों के गलत चयन से हारी कांग्रेस- शंकर सिंह वाघेला
  • आगे 4 राज्य और जीतेंगे, अब कर्नाटक जीतना लक्ष्य- अमित शाह
  • मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विकासनीतियों में अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए हिमाचल की जनता का अभिनंदन- अमित शाह
  • गुजरात में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय नेतृत्व और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की लोक-कल्याणकारियों नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है- अमित शाह
  • पीएम मोदी ने किया ट्वीट- जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात!
  • पीएम मोदी ने किया ट्वीट- हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत।
  • सूरत की वारछा रोड सीट पर 1 लाख पटेल वोटर हैं, लेकिन वहां इतना क्राउड होने के बाद भी हारे तो यह सवाल है- हार्दिक पटेल
  • अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में जीत का अंतर 250 से 300 तक रहा है। इससे ईवीएम पर सवाल खड़ा होता है। मैंने जिस-जिस विधानसभा को लेकर ट्वीट किया था, वहां 200 या 250 वोटों के अंतर से ही बीजेपी और कांग्रेस जीती है- हार्दिक पटेल
  • गुजरात की जनता को अभी बहुत ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। जहां जीत का अंतर 1,000 से 2,000 तक रहा है, वहां ईवीएम बड़ा मुद्दा रहा है- हार्दिक पटेल
  • राहुल ने कश्मीर में उमर अब्दुल्ला, यूपी में अखिलेश और गुजरात में अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल को हरवा दिया- सुधांशु त्रिवेदी
  • गुजरात और हिमाचल के नतीजे पर राहुल गांधी ने कहा नतीजों से संतुष्‍ट हूं
  • भुज में कांग्रेस के अदमभाई चाकी जीते
  • बोरसद में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह परमार जीते
  • चोर्यासी से बीजेपी की जंखना पटेल जीतीं
  • देहगाम से बीजेपी के बलराज सिंह चौहान जीते
  • दाहोद से कांग्रेस के बवजेसिंहभाई पणदा जीते
  • दानीलिमड़ा से कांग्रेस के शैलेश परमार जीते
  • दांता से कांग्रेस के कांतिभाई खिराड़ी जीते
  • दसकरोई से बीजेपी के बाबू जमनाभाई पटेल जीते
  • डीसा से बीजेपी के शशिकांत पांडेय जीते
  • देवगढ़ बारिया से बीजेपी के बचुभाई खाबड़ जीते
  • गुजरात में बीजेपी की जीत पर परेश रावल का ट्वीट, कहा-यह जीत बीजेपी का राहुल गांधी को तोहफा
  • नतीजों ने साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है। देश के आर्थिक सुधार की ओर पीएम ने जो कदम उठाए हैं, उन्हें देश ने स्वीकार किया है- योगी आदित्यनाथ

  • गुजरात: मणिनगर सीट से बीजेपी 66,000 के करीब वोटों से जीती। पीएम मोदी गुजरात के सीएम रहने के दौरान इस सीट से लड़ते थे
  • गुजरात: बीजेपी को 49.3 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 41.2 फीसदी वोट मिले हैं
  • हिमाचल प्रदेश: सुजानपुर से हारे बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल
  • पोरबंदर सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया हारे। बीजेपी के कैंडिडेट बाबूभाई बोखारिया ने करीब 2,000 वोटों से हासिल की जीत।
  • कांग्रेस 2019 भूल जाए। राहुल गांधी ने नेगेटिव प्रचार किया था। कांग्रेस को अब 2024 की तैयारी में जुटना चाहिए- आनंदीबेन पटेल
  • हिमाचल: कुल्लू सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता महेश्वर सिंह 1,000 से ज्यादा वोटों से पीछे।
  • गुजरात: पटेल फैक्टर का नहीं दिखा असर। 37 सीटों में से 21 पर बीजेपी को बढ़त।
  • मोदी मोदी का नारा लगाती बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया
  • राजकोट वेस्ट सीट से 25,000 से ज्यादा वोटों से जीते सीएम विजय रुपाणी। मेहसाणा से डेप्युटी सीएम नितिन पटेल आगे।
  • रुझानों में बीजेपी की बढ़त के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
  • पीएम मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में विक्ट्री का साइन दिखाया। संसद में जाते वक्त प्रधानमंत्री रिपोर्टर से मिले खुश दिखे और ने विक्ट्री का साइन दिखाया

  • राजकोट जिले की गोंडल सीट पर भाजपा उम्मीदवार गीताबा जाडेजा 18081 वोट से विजयी

  • हिमाचल से 2 ऩतीजे आए, दोनो भाजपा के पक्ष में। कांगड़ा के जयसिंह पुर से नबीन धिमान और मंडी के बल्ह से इंद्र सिंह गांधी जीते
  • आनंद- काँग्रेस आगे, बोरसद- कांग्रेस आगे, सोजीत्रा- काँग्रेज़ आगे, आँकलाव- कांग्रेस आगे, उमरेठ -काँग्रेस आगे, खंभात -कांग्रेस आगे, पेटलाद -कांग्रेस आगे
  • अहमदाबाद के एलिसब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह आगे
  • अहमदाबाद के नारणपुरा से बीजेपी के कौशिक पटेल आगे
  • गांधीनगर साउथ से बीजेपी के शंभुजी ठाकोर आगे
  • माणसा से बीजेपी के अमित चौधरी आगे
  • अरावली की मोडासा से बीजेपी के भीखू सिंह परमार आगे
  • पाटन के राधनपुर से कांग्रेस उम्‍मीदवार अल्पेश ठाकोर आगे
  • मेहसाणा के खेरालु से निर्दलीय उम्‍मीदवार मुकेश देसाई आगे
  • मेहसाणा से बीजेपी उम्‍मीदवार और डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे
  • मेहसाणा की कड़ी से बीजेपी के करसन सोलंकी आगे

  • बनासकांठा के वाव से बीजेपी के शंकरभाई चौधरी आगे
  • राजकोट वेस्ट से विजय रुपाणी आगे, कांग्रेस के इंद्रनील पीछे
  • भावनगर ईस्ट से बीजेपी के विभावरीबेन आगे
  • भावनगर वेस्ट से BJP के जीतू भाई वाघाणी आगे
  • पोरबंदर सीट से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया आगे
  • बोताड विधानसभा सीट से BJP के सौरव पटेल आगे
  • नाडियाड सीट से BJP पंकज देसाई आगे
  • पाटन सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार किरीट पटेल आगे
  • गाधीनगर नॉर्थ से कांग्रेस के केसी चावड़ा आगे
  • अहमदाबाद के वटवा से BJP के प्रदीप जडेजा आगे

  • साबरमती से BJP के अरविंद पटेल आगे
  • गांधीनगर की देहगाम BJP के बलवंत सिंह से आगे
  • अरावली की भीलोडा से कांग्रेस के अनिल जोशियारा आगे
  • मेहसाणा के विस नगर से कांग्रेस के महेश पटेल आगे
  • बनासकांठा की दांता से कांग्रेस के कांति खराड़ी आगे
  • बनासकांठा की डीसा से बीजेपी के शशिकांत पंड्या आगे
  • कच्छ के अंजार से बीजेपी के वासंभाई अहिर आगे
  • कच्छ के रापर से कांग्रेस की संतोकबेन आरेठिया आगे
  • अहमदाबाद के एलिसब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह आगे
  • अहमदाबाद के नारणपुरा से बीजेपी के कौशिक पटेल आगे
  • गांधीनगर साउथ से बीजेपी के शंभुजी ठाकोर आगे
  • माणसा से बीजेपी के अमित चौधरी आगे
  • अरावली की मोडासा से बीजेपी के भीखू सिंह परमार आगे
  • पाटन के राधनपुर से कांग्रेस उम्‍मीदवार अल्पेश ठाकोर आगे
  • मेहसाणा के खेरालु से निर्दलीय उम्‍मीदवार मुकेश देसाई आगे
  • मेहसाणा से बीजेपी उम्‍मीदवार और डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे
  • मेहसाणा की कड़ी से बीजेपी के करसन सोलंकी आगे
  • बनासकांठा के वाव से बीजेपी के शंकरभाई चौधरी आगे
  • राजकोट वेस्ट से विजय रुपाणी आगे, कांग्रेस के इंद्रनील पीछे
  • भावनगर ईस्ट से बीजेपी के विभावरीबेन आगे
  • सुबह 8 बजे से गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना
  • गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए हुए चुनाव
  • गुजरात में करीब 22 साल यानि 1995 से भाजपा की सरकार
  • लगातार छठी बार चुनाव जीतने का दावा कर रही है भाजपा
  • एग्ज़िट पोल में इस बार भी भाजपा की जीत की भविष्यवाणी
  • एग्ज़िट पोल में भाजपा को 100 से 120 सीट का अनुमान
  • एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को बहुत ज्यादा फायदे का अनुमान नहीं
  • एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 60 से 75 सीट मिलने का अनुमान
  • भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ये करो या मरो का चुनाव
  • पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गृहराज्य है गुजरात
  • राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का ऐलान गुजरात चुनाव के ही दौरान

हिमाचल प्रदेश में भी मतगणना आज होगी जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

हिमाचल में 75.28 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव पूर्वानुमानों में भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है। मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी।

हिमाचल में हर चुनाव के बाद सरकार बदलने की परंपरा सी बन गई है। वैसे भी एग्जिट पोल के परिणामों से भाजपा के हौसले बुलंद हैं। मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement