Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 105 सांसदों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली, 19 जुलाई से शुरू हो रहा है मानसून सत्र

105 सांसदों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली, 19 जुलाई से शुरू हो रहा है मानसून सत्र

19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपील की है कि वे सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवा लें। संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

Reported by: Anand Prakash Pandey @anandprakash7
Updated : June 30, 2021 13:44 IST
राज्यसभा के 9 सांसदों...
Image Source : PTI (FILE) राज्यसभा के 9 सांसदों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश की जनता से आग्रह कर रही है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं लेकिन शायद सरकार अभी तक कुछ सांसदों को यह समझाने में असफल रही है कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर कवच है। अगले महीने संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक कई सांसद ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है। 

इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार 105 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की अभी एक भी डोज नहीं ली है, इन 105 सांसदों में 96 सांसद लोकसभा के हैं और 9 सांसद राज्यसभा से। वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लेने वाले ये सांसद किस राजनीतिक दल के संबंधित हैं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। 

हालांकि इंडिया टीवी को सूत्रों से यह भी पता चला है कि लोकसभा और राज्यसभा के अधिकतर सांसद वैक्सीन ले चुके हैं, लोकसभा 320 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने दोनो वैक्सीन डोज ले ली है और 124 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने दोनों डोज ली है। वहीं राज्यसभा के 179 सांसदों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है जबकि 39 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक ही डोज ली है। मिली जानकारी के अनुसार 5 सांसद ऐसे हैं जो हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए हैं, ऐसे में उन्हें फिलहाल अभी तक वैक्सीन की जरूरत नहीं है। 

19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपील की है कि वे सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवा लें। संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement