Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गडकरी ने सोनिया से कहा, भूमि विधेयक पर साथ दें

गडकरी ने सोनिया से कहा, भूमि विधेयक पर साथ दें

नई दिल्ली: सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया कि वे भूमि विधेयक पर राजनीति न करते हुए राष्ट्रहित में उसे पारित कराने में सरकार का

IANS
Updated on: March 31, 2015 17:24 IST
- India TV Hindi

नई दिल्ली: सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया कि वे भूमि विधेयक पर राजनीति न करते हुए राष्ट्रहित में उसे पारित कराने में सरकार का सहयोग करें। सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में गडकरी ने कहा, "संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की सरकार ने जानबूझकर इस तरह की व्यवस्था की जिससे कि बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण समाजिक प्रभाव के मूल्यांकन के दायरे से बाहर रहे। वहीं दूसरी ओर राज्यों द्वारा किया गया भूमि अधिग्रहण इन प्रक्रियाओं में उलझ गया। क्या आपने इस तरह की व्यवस्था निजी क्षेत्रों को सहयोग पहुंचाने के लिए की थी।"

गडकरी का यह पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस पत्र के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा में लंबित विधेयक पर सरकार का साथ नहीं देगी। गौरतलब है कि सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को संशोधित करते हुए एक अध्यादेश जारी किया था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement