Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'बिना सिर वाले चिकन' की तरह भाग रही भाजपा: लालू यादव

'बिना सिर वाले चिकन' की तरह भाग रही भाजपा: लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे

IANS
Updated : September 19, 2015 7:32 IST
'बिना सिर वाले...
'बिना सिर वाले चिकन' की तरह भाग रही है BJP: लालू

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे 'बिना सिर वाला चिकन' बताया। लालू ने सोशल साइट फेसबुक पर अपने वॉल तथा ट्विटर पर BJP पर तंज कसते हुए लिखा, "BJP की बिहार इकाई 'बिना सिर वाले चिकन' की तरह भाग रही है। BJP अक्षम लोगों की भीड़ है, जिसमें बिहार का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है।"

केंद्र सरकार के विदेशी निवेश मॉडल पर निशाना साधते हुए लालू ने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार के विदेशी निवेश मॉडल विकास के पहिए के नीचे भारत का किसान, गरीब, दलित, मजदूर एवं गांव कुचला जा रहा है।" 0

उन्होंने लोगों से किसान और गांव को बचाने की भी अपील की।

और पढ़ें: हार्दिक पटेल ने दी बीजेपी का 'खेल बिगाड़ने' की धमकी

पूर्व में सोशल साइटों की आलोचना करने वाले लालू पिछले दो महीने से फेसबुक और ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं। सोशल साइटों के माध्यम से ही लालू विपक्षियों खासकर BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement