Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कौन चंद्रिका राय फंद्रिका राय, मैं नहीं जानता किसी को, ससुर को लेकर तेज प्रताप का बयान

कौन चंद्रिका राय फंद्रिका राय, मैं नहीं जानता किसी को, ससुर को लेकर तेज प्रताप का बयान

तेज प्रताप ने दावा किया कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। किसी के आने जाने से राजद पर फर्क नहीं पड़ता

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 21, 2020 18:36 IST
Lalu Yadav son Tej Pratap on his chandrika rai joining jdu । कौन चंद्रिका राय फंद्रिका राय, मैन नहीं
Image Source : FILE कौन चंद्रिका राय फंद्रिका राय, मैन नहीं जानता किसी को, ससुर को लेकर तेज प्रताप का बयान

पटना. लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुद जनता दल यू में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं। चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने पर जब तेजप्रताप यादव से सवाल किया गया तो भड़का उठे।

पढ़ें- अब इस छोटे प्रदेश पर हैं AAP की निगाहें

तेजप्रताप यादव ने कहा, "चंद्रिका राय की मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं है, उनको फ़रियाना है तो आकर मेरे गेट पर फरिया लें। कौन चंद्रिका राय फन्द्रिका राय हैं, मैं नही जानता। हिम्मत है तो चंद्रिका राय आएं फरिया लें। जनता चंद्रिका राय को नहीं बल्कि लालू यादव को चाहती है।"

पढ़ें- क्या अब पंजाब कांग्रेस में भी मचेगा बवाल?

एश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि जिसको लड़ना है लड़े, मुझे मतलब नही है। हम दोनों का मामला न्यायालय में है। मैं नारी का सम्मान करता हूं, इसलिए चुप हूं। तेजप्रताप ने आगे कहा, "मेरे पास एश्वर्या के खिलाफ़ कई वीडियो क्लिप हैं, जिसे मैं दिखा सकता हूं।"

पढ़ें- मानसून सत्र के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में 11 अध्यादेश

तेज प्रताप ने ये भी दावा किया कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। किसी के आने जाने से राजद पर फर्क नहीं पड़ता।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement