Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू यादव ने खुद को बताया सबसे बड़ा तांत्रिक

लालू यादव ने खुद को बताया सबसे बड़ा तांत्रिक

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शनिवार को कहा कि वह तांत्रिकों का तांत्रिक हैं, उनसे बड़ा कोई तांत्रिक नहीं। उन्होंने यह बात तब कही, जब वायरल हुए एक वीडियो में

India TV News Desk
Updated on: October 24, 2015 22:54 IST
लालू यादव ने खुद को...- India TV Hindi
लालू यादव ने खुद को बताया सबसे बड़ा तांत्रिक

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शनिवार को कहा कि वह तांत्रिकों का तांत्रिक हैं, उनसे बड़ा कोई तांत्रिक नहीं। उन्होंने यह बात तब कही, जब वायरल हुए एक वीडियो में नीतीश कुमार को एक तांत्रिक के साथ देखा गया। इस वीडियो में नीतीश तांत्रिक द्वारा कही जा रही बातों को ध्यान से सुनते और मुस्कराते हुए देखा जा रहा है और तांत्रिक नीतीश के गले भी लग रहे हैं, उन्हें चूम भी रहे हैं। उधर, अरुण जेटली ने महागठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि तंत्र-मंत्र से चुनाव नहीं जीते जाते।

यह वीडियो वर्ष 2014 का है, जब मुख्यमंत्री पद पर जीतनराम मांझी थे, नीतीश नहीं। पुराना वीडियो भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर शनिवार को पोस्ट किया और इसे ताजा बताते हुए ट्वीट किया, "लालू का शैतान उतरवाने नीतीश पहुंचे तांत्रिक के पास। नीतीश के बाबा बोले, 'लालू मुर्दाबाद'।"

इस वीडियो के बारे में संवाददाताओं ने जब लालू से पूछा तो उन्होंने कहा, "कौन तांत्रिक? कैसा तांत्रिक, मैं तांत्रिकों का तांत्रिक हूं। मुझसे बड़ा कोई तांत्रिक नहीं।"

'मोदी विरोधियों को पाकिस्तान का रास्ता दिखाने' की धमकी देने वाले गिरिराज सिंह के इस 'वीडियो गेम' से खुश केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पटना में संवाददताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब स्थिति बिगड़ती है तो कोई तंत्र-मंत्र काम नहीं आते। तंत्र-मंत्र से चुनाव नहीं जीते जाते।

मौका देख लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान भी बयान देने से नहीं चूके। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नैया पर लगाने में जुटे पासवान ने कहा कि नीतीश कहीं भी चले जाएं, इस अंधविश्वास से उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है।

पलटवार करते हुए जद (यू) के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पूजा करने का अधिकार या पंडित-पुजारियों के पास जाने का अधिकार क्या सिर्फ भाजपा नेताओं के पास ही है? उन्होंने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में करारी हार दिख रही है, इसलिए हताशा में अब गंदी राजनीति पर उतर आई है और पुराना वीडियो जारी कर इसे ताजा बता रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement