Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फांसी को तैयार लेकिन आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे: लालू

फांसी को तैयार लेकिन आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे: लालू

पटना: कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से अप्रभावित दिख रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं लेकिन वह भाजपा एवं आरएसएस

India TV News Desk
Published on: September 30, 2015 18:36 IST
फांसी को तैयार पर...- India TV Hindi
फांसी को तैयार पर आरक्षण समाप्त नहीं होने दूंगा: लालू

पटना: कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से अप्रभावित दिख रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं लेकिन वह भाजपा एवं आरएसएस को पिछड़ों एवं दलितों के आरक्षण को समाप्त नहीं करने देंगे। इसके साथ ही लालू ने साफ कर दिया कि बिहार चुनावों के लिए उनके एजेंडा में मंडल राजनीति सबसे उपर है।

प्रसाद ने कहा, मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, लेकिन भाजपा एवं आरएसएस को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा। लंबे समय से पिछड़े वर्गों का मसीहा माने जाने वाले लालू ने बिहार के इस चुनाव को जंगलराज दो और मंडलराज दो के बीच का मुकाबला बताया। उनकी कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर कल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उसके एक दिन बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा ने जंगलराज दो का नारा दिया है जिसके खिलाफ मैं मंडलराज दो कह रहा हूं। यह कहने में क्या अपराध है?

अपने पुत्र तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए लालू ने रविवार को राघोपुर में एक रैली में विधानसभा चुनाव को पिछड़ा जातियों और अगड़ी जातियों के बीच सीधा मुकाबला बताया था तथा यादवों और अन्य पिछड़ी जातियों से धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का समर्थन करने को कहा था ताकि भाजपा नीत राजग को हराया जा सके। तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनकी टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना था और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement