Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. डिग्री फर्जी हो सकती हैं, स्मृति ईरानी नहीं : लालू

डिग्री फर्जी हो सकती हैं, स्मृति ईरानी नहीं : लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्रियां फर्जी हो सकती हैं लेकिन वह फर्जी नहीं हैं। दिल्ली की एक अदालत ने शैक्षणिक योग्यता को

Bhasha
Published on: June 26, 2015 8:14 IST
डिग्री फर्जी हो सकती...- India TV Hindi
डिग्री फर्जी हो सकती हैं, स्मृति ईरानी नहीं : लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्रियां फर्जी हो सकती हैं लेकिन वह फर्जी नहीं हैं। दिल्ली की एक अदालत ने शैक्षणिक योग्यता को गलत बताने के आरोपों पर मामले को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद ईरानी के बारे में लालू की यह टिप्पणी आई है। 

प्रसाद ने कहा, डिग्रियों का क्या करना है? ईरानी वास्तविक हैं। वह महिला हैं। उन्होंने टीवी धारावाहिक सास भी कभी बहू थी में अभिनय किया है। वह मेरा काफी सम्मान करती हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्णिया संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। राज्य में सितम्बर-अक्तूबर में चुनाव होने हैं।

प्रसाद ने आगे कहा कि केंद्र की पूरी सरकार फर्जी है। वे स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे हैं। देखते रहिए कि वे क्या बनाते हैं। उन्होंने बुलेट ट्रेन की बात की, लेकिन उस पर 60 हजार करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इतना धन कहां से आएगा? 

प्रसाद ने मोदी को सलाह दी कि पुल की तरह शहर बनाने के बजाए बेहतर गांव बनाएं। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई आदर्श ग्राम योजना रूक गई है क्योंकि धन नहीं है। ऐसा ही स्वच्छ गंगा अभियान के साथ हुआ है। वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा बिहार पर गिद्ध दृष्टि जमाए हुए है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल की जा सके लेकिन राजद उसकी योजनाओं को साकार नहीं होने देगा।

उन्होंने दावा किया कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें शिवराज की आवाज नहीं है, कांग्रेस इस तरह के हथकंडे अपनाती रहती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement