Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी के रोड शो करने पर भड़के लालू, मोदी पर साधा निशाना

PM मोदी के रोड शो करने पर भड़के लालू, मोदी पर साधा निशाना

हाल ही में पीएम मोदी के रोडशो पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी, भारतीय जनत पार्टी के प्रचार के लिए सत्ता का गलत प्रयोग कर रहे हैं।

India TV News Desk
Published : April 17, 2017 7:44 IST
lalu prasad yadav targets pm modi for his roadshow
lalu prasad yadav targets pm modi for his roadshow

नई दिल्ली: हाल ही में पीएम मोदी के रोडशो पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी, भारतीय जनत पार्टी के प्रचार के लिए सत्ता का गलत प्रयोग कर रहे हैं। लालू ने यह बात भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने गए मोदी द्वारा ओडिशा में रोड शो करने के संबंध में की। लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अपनी पार्टी भाजपा के अभियान और प्रचार के लिए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।” लालू ने यह भी कहा कि सरकारी कोष के जरिए मिली सुविधाओं का गलत प्रयोग करना गलत है। लेकिन अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके प्रचार करने की उन्हें आजादी नहीं है। उन्होंने कहा, “भाजपा का मुकाबला करने के लिए यह जरूरी है, अगर हम एकजुट होंगे तो भाजपा कहीं नहीं होगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में दर्शन किए। पीएम ने यहां मंदिर में विशेष पूजा करने के साथ-साथ मंदिर की परिक्रमा भी की। पूजा के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने भी हाथ हिलाकर लोगों के अभिवादन किय। इस मौके पर मुख्य पुजारियों के एक दल ने मंत्र पढ़े। बता दें कि लिंगराज मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे। लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे। यहां पर उन्होंने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आज़ादी की लड़ाई के दौरान ओडिशा विद्रोह से जुड़े परिवारों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को ओडिशा के बीजू पटनायक हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे से राजभवन तक रोड शो किया। मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने ‘मोदी-मोदी’ तथा ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। कुछ समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कई सांस्कृतिक संगठनों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान समर्थकों का अभिवादन किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement