Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नोटबंदी नहीं, अहंकार संतुष्टि थी: लालू प्रसाद

नोटबंदी नहीं, अहंकार संतुष्टि थी: लालू प्रसाद

लालू ने संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष में शामिल 22 दल बुधवार को काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कर गरीबों को लाभ देने के बहाने अमीरों और बड़े लोगों को लाभ पहुंचाया गया।

Reported by: IANS
Published : November 08, 2017 14:19 IST
Lalu-Prasad-Yadav
Lalu-Prasad-Yadav

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो नोटबंदी नहीं, अहंकार संतुष्टि थी। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, "वो नोटबंदी नहीं अहंकार संतुष्टि थी, जिसमें 150 लोगों की बलि ली गई।"

लालू ने संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष में शामिल 22 दल बुधवार को काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कर गरीबों को लाभ देने के बहाने अमीरों और बड़े लोगों को लाभ पहुंचाया गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।

राजद की अगुवाई में बिहार के विपक्षी दल नोटबंदी का एक साल पूरे होने पर इसे 'काला दिवस' के रूप में मना रहे हैं। इस क्रम में पटना में एक मार्च निकाला जाएगा, जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के नेता शामिल होंगे।

लालू प्रसाद इस मौके पर हाजीपुर में काला दिवस मनाएंगे, जहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement