Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फिर टली लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, अब 12 फरवरी को होगी

फिर टली लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, अब 12 फरवरी को होगी

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई स्थगित हो गयी है। बता दें कि लालू यादव साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 29, 2021 21:23 IST
Lalu Prasad Yadav's bail plea hearing in Dumka treasury case deferred to Feb 12
Image Source : PTI आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई स्थगित हो गयी है।

रांची: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई स्थगित हो गयी है। बता दें कि लालू यादव साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। अब दुमका कोषागार से गबन के मामले में उनकी जमानत याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी। इससे पूर्व, आज शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी और लालू के अधिवक्ताओं ने उन्हें जमानत मिलने तथा देर शाम तक न्यायिक हिरासत से रिहा हो जाने की उम्मीद जतायी थी। 

Related Stories

झारखंड हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन जैसे ही आज की कार्यवाही प्रारंभ हुई, पीठ ने बताया कि लालू यादव की ओर से दाखिल किये गये कागजात उन तक समय से नहीं पहुंचे, लिहाजा मामले में सुनवाई अब अगले सप्ताह की जायेगी। फिर बाद में तकनीकी कारणों से सुनवाई की तिथि 12 फरवरी निर्धारित कर दी गयी।

लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि पीठ ने मामले की सुनवाई की तिथि पांच फरवरी निर्धारित की थी, लेकिन बाद में पांच फरवरी को एक अन्य महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई निर्धारित होने के चलते लालू प्रसाद की जमानत से जुड़े मामले की सुनवाई 12 फरवरी के लिए टाल दी गयी। अदालत ने कहा कि यदि लालू के नये हलफनामे और कागजात एवं दावों पर सीबीआई को कोई जवाब दाखिल करना हो तो इस दौरान वह कर सकती है अन्यथा मामले में अगले सप्ताह सुनवाई की जायेगी। 

सीबीआई की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजीव सिन्हा ने कहा कि वह लालू के दावों पर बहस करेंगे और वह बहस के लिए तैयार हैं लेकिन लालू की ओर से दिल्ली से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जब अदालत के समक्ष सभी कागजात नहीं हैं तो आज बहस का कोई लाभ नहीं है। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 12 फरवरी के लिए स्थगित कर दी। 

इससे पूर्व लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने कहा था ‘‘अब लालू यादव को इस मामले में जमानत मिल जाने की पूरी संभावना है जिसके बाद वह शाम तक न्यायिक हिरासत से रिहा हो जायेंगे क्योंकि इसके अलावा जिन तीन मामलों में उन्हें सजा मिली है उनमें पहले ही जमानत मिल चुकी है।’’ 

यादव को चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजा मिल चुकी है जिनमें से तीन मामलों में उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। यादव को यदि दुमका कोषागार मामले में पांच फरवरी को जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। हालांकि यादव को शनिवार को निमोनिया की शिकायत के बाद रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स भेज दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail