Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लद्दाख में जारी गतिरोध को लेकर ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, उठाया बड़ा सवाल

लद्दाख में जारी गतिरोध को लेकर ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, उठाया बड़ा सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘क्या वाकई वे चीन से बात कर रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के अधिकारी और चीन की सेना पीएलए के अधिकारी भी एक दूसरे से बात कर रहे हैं।’’ 

Written by: Bhasha
Published on: June 08, 2020 18:48 IST
Owaisi- India TV Hindi
Image Source : FILE सरकार देश को बताए कि क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है: ओवैसी

हैदराबाद. चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सरकार देश को बताए कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है या नहीं और वह चीन से क्या बात कर रही है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) और रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) बड़ी आसानी से देश को बता सकते हैं कि चीन को उन्होंने क्या कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या वाकई वे चीन से बात कर रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के अधिकारी और चीन की सेना पीएलए के अधिकारी भी एक दूसरे से बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को देश को बताना चाहिए, उन्हें शर्म क्यों आ रही ? वे चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ?’’

ओवैसी की टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने गतिरोध दूर करने के लिए वार्ता की है। ओवैसी ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को फिर से ‘असंवैधानिक’ बताया और आरोप लगाया कि सरकार संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में वे नाकाम रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन लागू किया जिसे मैं पहले दिन से असंवैधानिक कह रहा हूं।’’

AIMIM नेता ने दावा किया कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने का काम नहीं किया और गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। सांसद ने कहा, ‘‘सरकार पूरी तरह नाकाम रही है, 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कोई योजना नहीं है।’’

ओवैसी ने कहा कि देश में जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है यह बड़ी चिंता की बात है। सरकार को संक्रमण रोकने पर ध्यान देना चाहिए। ओवैसी ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों के मुद्दे के समाधान में नाकाम साबित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में वह (नीतीश कुमार) बहुत लचर तरीके से इससे निपट रहे हैं और वहां पर अब रैली हो रही है।’’ ओवैसी ने परोक्ष रूप से रविवार को अमित शाह की ‘डिजिटल रैली’ का हवाला दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement