Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिए कुमारस्वामी ने मांगा पीएम मोदी से मुलाकात का समय

कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिए कुमारस्वामी ने मांगा पीएम मोदी से मुलाकात का समय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उन्होंने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।

Edited by: India TV News Desk
Published : June 17, 2018 6:23 IST
kumarswamy
kumarswamy

बेंगलूरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उन्होंने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। (मुख्यमंत्रियों को मिलने की अनुमति ना देने पर केजरीवाल ने लगाया आरोप कहा- ''इसमे नरेंद्र मोदी का हाथ'')

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गए कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें मुलाकात का समय दिया है।

उन्होंने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैंने सीएमए के बारे में चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। प्रधानमंत्री की ओर से अभी समय नहीं मिला है। ’’कर्नाटक सरकार ने इससे पहले कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने के किसी भी कदम का विरोध किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement