Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केजरीवाल पर 'बाहुबली' अटैक, 'आप' का 'किम जोंग' कौन?

केजरीवाल पर 'बाहुबली' अटैक, 'आप' का 'किम जोंग' कौन?

'पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी मेंबर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे 9 पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज 7 महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद खुली है। पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर ल

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2018 13:20 IST
Kumar-Vishwas-attacks-Arvind-Kerjiwal-and-AAP- India TV Hindi
केजरीवाल पर 'बाहुबली' अटैक, 'आप' का 'किम जोंग' कौन?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में राज्य सभा टिकट पर घमासान तेज हो गया है। पार्टी विधायक और दिल्ली के पार्टी संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास केजरीवाल सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे इसीलिए उनका राज्यसभा जाने का टिकट कटा। इसके बाद कुमार विश्वास ने गोपाल राय को तुरंत जवाब दिया और उनकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से कर दी। विश्वास ने फिल्म बाहुबली के किरदारों माहिष्मति, शिवगामी, कटप्पा का जिक्र कर गोपाल राय और पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा।

विश्वास ने कहा, 'पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी मेंबर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे 9 पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज 7 महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद खुली है। पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।'

इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए विश्वास ने कहा, 'दरअसल, इस माहिष्मति की शिवगामी देवी कोई और है। हर बार नए कटप्पा पैदा किए जाते हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि कांग्रेस और बीजेपी से आए गुप्ताओं से मिले योग 'दान' का कुछ दिन आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें।

विश्वास ने उन पर केजरीवाल सरकार गिराने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाने वाले गोपाल राय पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह का जिक्र करते हुए कहा,'किम जोंग ने दुनिया को बड़ा तंग कर रखा है। संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष भी लगे हाथ बन जाएं। थोड़ी विश्व शांति भी हो जाएगी।'

गोपाल राय ने दावा किया था कि पिछले वर्ष अप्रैल में एमसीडी चुनावों के बाद ‘‘सरकार को गिराने का प्रयास किया गया और उस षड्यंत्र के केंद्र में कुमार विश्वास थे।’’ उन्होंने फेसबुक के लाइव सत्र में कहा, ‘‘इस बारे में कुछ विधायकों के साथ अधिकतर बैठकें उनके आवास पर हुईं। कपिल मिश्रा उसका हिस्सा थे और बाद में उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement