Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जानें रिटायर होने के बाद कहां रहेंगे प्रणब मुखर्जी और मिलेंगी क्या सुविधाएं?

जानें रिटायर होने के बाद कहां रहेंगे प्रणब मुखर्जी और मिलेंगी क्या सुविधाएं?

अगर हम तनख्वाह की बात करें तो प्रणब मुखर्जी को 75 हजार रुपये महीना की तनख्वाह मिलेगी। राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। 2008 में यह 50 हजार रुपये थी लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कार्यकाल के दौरान इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख

Written by: India TV News Desk
Published : July 20, 2017 12:13 IST
Pranab-Mukherjee
Pranab-Mukherjee

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और आज शाम नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा और 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद कहां रहेंगे, क्या सुविधा मिलेगी साथ उनकी तनख्वाह कितनी होगी। तो आइए जानते हैं उनको मिलने वाली सुविधाओं और सैलरी के बारे में। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नया पता 10 राजाजी मार्ग होगा। 10 राजाजी मार्ग का सरकारी आवास 11,776 sq ft में बना हुआ है। यह बंगला पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के पास था। महेश शर्मा को अब 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है। इसी बंगले में एपीजे अब्दुल कलाम भी रहा करते थे।

अगर हम तनख्वाह की बात करें तो प्रणब मुखर्जी को 75 हजार रुपये महीना की तनख्वाह मिलेगी। राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। 2008 में यह 50 हजार रुपये थी लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कार्यकाल के दौरान इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये महीना किया गया।

राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान उन्हें 200 लोगों का स्टाफ मिला हुआ था। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें पांच लोग मिलेंगे। प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में मुफ्त सफर भी कर सकेंगे। उनके सेक्रेटरी स्टाफ में एक निजी सचिव, एक अतिरिक्त निजी सचिव, एक पर्सनल असिस्टेंट और दो प्यून होंगे। वहीं 60 हजार रुपये तक के ऑफिस एक्सपेंसिस भी होंगे।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement