Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी का बड़ा बयान, कहा- सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा है केरल, इस्लामिक आतंकवाद पर कोई कंट्रोल नहीं

बीजेपी का बड़ा बयान, कहा- सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा है केरल, इस्लामिक आतंकवाद पर कोई कंट्रोल नहीं

सुरेंद्रन ने कहा, ‘राज्य में इस्लामिक आतंकवाद की वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं है और पूरे राज्य में मांस की हलाल दुकानों की बाढ़ सी आ गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 23, 2021 18:17 IST
Kerala, Kerala Syria, Kerala Syria BJP, Kerala Syria BJP PFI
Image Source : FACEBOOK.COM/KSURENDRANOFFICIAL बीजेपी ने दावा किया है कि केरल ‘सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा’ है।

Highlights

  • बीजेपी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि पार्टी व RSS कार्यकर्ताओं की हत्या में PFI शामिल है।
  • के सुरेंद्रन ने कहा कहा कि यह संगठन भारत के लिए खतरा है और केरल सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा है।
  • सुरेंद्रन ने बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने केरल में पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मंगलवार को दावा किया कि दक्षिण का यह राज्य ‘सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा’ है क्योंकि वहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) समर्थित इस्लामिक आतंकवाद पर कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी व RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे PFI के शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि यह संगठन भारत के लिए खतरा है।

‘इस्लामिक आतंकवाद की वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं’

सुरेंद्रन ने कहा, ‘राज्य में इस्लामिक आतंकवाद की वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं है। पूरे राज्य में मांस की हलाल दुकानों की बाढ़ सी आ गई है। केरल सीरिया बनने की ओर बढ़ रहा है, यह आम जन की भावना है।’ सुरेंद्रन के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और बीजेपी प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद थे। सुरेंद्रन ने बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें केरल में PFI की गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि राज्य की पिनराई विजयन सरकार की ओर से इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


‘मर्डर केस के दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस’
सुरेंद्रन ने यह आरोप भी लगाया कि केरल पुलिस हत्या के मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और वहां की सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और PFI में साठगांठ है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने आरोप लगाया है कि हत्या के मामलों के पीछे PFI की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं का हाथ है। हालांकि, SDPI ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement