Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केरल बाढ़: PM मोदी ने सूबे के लोगों के जुझारूपन की तारीफ की, 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

केरल बाढ़: PM मोदी ने सूबे के लोगों के जुझारूपन की तारीफ की, 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 18, 2018 16:49 IST
Kerala Floods: PM Modi announces Rs 500 crore assistance, salutes people's 'fighting spirit' | PTI- India TV Hindi
Kerala Floods: PM Modi announces Rs 500 crore assistance, salutes people's 'fighting spirit' | PTI

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की। 500 करोड़ रुपये की इस सहायता से पहले 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के भुगतान की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा इसके पहले भी की जा चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा भी की गई है। प्रधानमंत्री ने साथ ही केरल के लोगों को ‘जुझारूपन’ के लिए शनिवार को नमन किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में राष्ट्र मजबूती से राज्य के साथ खड़ा है।

PM ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से कुछ का हवाई सर्वेक्षण भी किया। केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन तथा केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ थे। मोदी ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘मैं केरल के लोगों को उनके जुझारूपन के लिए नमन करता हूं। इस घड़ी में राष्ट्र मजबूती से केरल के साथ खड़ा है। समूचे केरल में लगातार जारी बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवदेना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम सब केरल के लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करते हैं।’

अधिकारियों की पीएम ने की तारीफ
मोदी ने प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रहे अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने ‘अभूतपूर्व स्थिति’ के दौरान केरल के लोगों की मदद के लिए देशभर से व्यापक समर्थन और एकजुटता की भी प्रशंसा की। राज्य आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार केरल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की वजह से 8 अगस्त से लेकर अब तक 194 लोगों की जान गई है। करीब 36 लोग लापता है। राहत एवं बचाव एजेंसियों ने 3.14 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

VIDEO: केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पीएम मोदी ने लिया जायजा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement