तिरुवनंतपुरम: केरल में कानून-व्यवस्था और चिकित्सीय सुविधाओं पर टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने निशाना साधा। विजयन ने कहा कि उन्हें इस बात पर हंसी आती है कि अपने राज्य में समस्याएं होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केरल के लिए वक्त निकाल ही लिया।
उन्होंने कल रात फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, मुझे इस बात पर वाकई हंसी आती है कि आपने योगी आदित्यनाथ केरल के लिए समय निकाल लिया, बावजूद इसके कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में समस्याएं बनी हुई हैं। अखबारों की रिपोर्ट यही बताती है।
विजयन ने विश्वास जताया कि केरल आने पर आदित्यनाथ को वह ऊर्जा मिल जाएगी कि वह उत्तर प्रदेश में समस्याओं का सामना कर सकें। उन्होंने कहा, मेरे प्रिय मुझे भरोसा है कि यह अवकाश खूबसूरत और आनंददायक दौरा आपको उत्तर प्रदेश में विभिन्न समस्याओं का सामने करने की ऊर्जा देगा।
केरल में बाल मृत्यु दर पर आदित्यनाथ की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयन ने कहा, केरल में बाल मृत्यु दर 10 है, राष्ट्रीय औसत 34 है जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 43 है। विजयन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देश को इस आंकड़े से अवगत करवाया, इसके लिए वह उनके आभारी हैं।
बता दें कि योगी ने कल कन्नूर में भाजपा की जन रक्षा यात्रा में हिस्सा लिया था और आरोप लगाया था कि केरल में चिकित्सीय सुविधाएं नाकाफी हैं। उन्होंने वाम दल पर राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।