नई दिल्ली: महिला सुरक्षा को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि, महिला अधिकार विधेयक को अगले विधानसभा सत्र में लाया जाएगा, जो दिल्ली महिला आयोग को और अधिकार देगा।
प्रस्तावित महिला अधिकार विधेयक-2015 का लक्ष्य दिल्ली महिला आयोग को अधिक प्रशासनिक और न्यायिक शक्तियां देकर मजबूत बनाने का है। इसके अलावा निर्भया कांड के दौरान बनाई गई न्यायाधीश जेएस वर्मा समिति की सिफारिशों के साथ इसका सामंजस्य करना भी इसका लक्ष्य है।
दिल्ली सचिवालय में दिल्ली डायलॉग कमीशन द्वारा आयोजित विधेयक पर परिचर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा, यदि कोई लड़की घर से बाहर निकले तो वह सुरक्षित महसूस करे। यदि वह सुरक्षित महसूस करेगी तो उसके अभिभावक सुरक्षित महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा, हमें एक ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है, जहां महिलाएं शहर भर में सुरक्षित घूम सकें, सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने राजधानी में महिला सुरक्षा पर बात करते हुए इसे लेकर खुद के अनुभवों को भी साझा किया।