
नई दिल्लीः हड़ताल से पैदा हुए संकट के बाद दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों की 31 मई तक बकाया सैलरी देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सफाई कर्मचारियों के साथ 'संवाद बैठक' में यह घोषणा की।
साथ ही गेंद केंद्र के पाले में डालते हुए उन्होंने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को अगले महीने भी सैलरी न आने की सूरत में मोदी सरकार की शरण में जाने की सलाह दी। सफाई कर्मचारियों से 'संवाद बैठक' में सोमवार को उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने मंगोलिया को इतना पैसा दिया है। अगर आप सब प्रधानमंत्री के घर जाओगे तो वह जरूर आपका वेतन देंगे।'
गौरतलब है कि बीजेपी शासित एमसीडी इन दिनों फंड की कमी से जूझ रही है और सफाई कर्मचारियों के बाद निगम का दूसरा स्टाफ भी सैलरी न मिलने से खफा होकर हड़ताल पर चला गया है। सफाई न होने की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'एमसीडी में बीजेपी का राज है, हमारा नहीं। मार्च में सफाई कर्मचारी आए और हमने पैसा न होते हुए भी 31 मार्च को पैसा रिलीज कर दिया।'