Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. के. चंद्रशेखर राव ने लिया तेलंगाना विधानसभा भंग करने का फैसला, जानें सीटों का गणित

के. चंद्रशेखर राव ने लिया तेलंगाना विधानसभा भंग करने का फैसला, जानें सीटों का गणित

तेलंगाना के मुख्मंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा भंग करने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 06, 2018 14:07 IST
KCR dissolves Telangana Assembly, know which party has how many seats | PTI- India TV Hindi
KCR dissolves Telangana Assembly, know which party has how many seats | PTI

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्मंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा भंग करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राज्य में जल्द चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख राव ने तेलंगाना में दिसंबर से पहले विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद में यह कदम उठाया है। इस तरह से लोकसभा चुनावों के पहले वह जनता का मूड भांपना चाहते हैं और किसी अन्य दल के साथ गठबंधन पर आसानी से फैसला ले सकते हैं। 

अभी क्या है तेलंगाना विधानसभा का हाल

के. चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का विधानसभा में जबर्दस्त बहुमत है। विधानसभा की कुल 119 सीटों में से 90 पर अकेले टीआरएस का कब्जा है। वहीं, विपक्ष को मिली 29 सीटों में से कांग्रेस के पास 13, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पास 7, भारतीय जनता पार्टी के पास 5, तेलगूदेशम पार्टी के पास 3 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पास एक सीट है। आपको बता दें कि अभी इस विधानसभा का कार्यकाल जून 2019 तक था।

बीजेपी के साथ बढ़ीं हैं पार्टी की नजदीकियां
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में टीआरएस और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव एक गठबंधन बनाकर लड़ सकती हैं। फिलहाल राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति की स्थिति बेहद मजबूत है और भाजपा वहां अपनी जमीन जमाने की कोशिश कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement