नई दिल्ली: कठुआ रेप केस पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो दिखाया जिसमें वो आरोपियों की पैरवी करते नज़र आए हैं। जावड़ेकर ने पूछा कि रात में कैंडल मार्च करने वाले राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई कब करेंगे?
जावडेकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ने इस घटना के बाद कहा था कि स्थानीय लोग अगर कह रहे हैं कि असल दोषी बाहर हैं तो इसमें कुछ सच्चाई होगी। जावडेकर ने कहा कि उन्होंने जांच को मामले को रफा-दफा करने की कोशिश बताया था। केंद्रीय मंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब बीजेपी ने स्थानीय लोगों की इसी भावना को उठाया तो हल्ला मच गया।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमने तो इस मामले में कार्रवाई की, अब राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कहते। उन्होंने कहा, 'हमारे दोनों मंत्रियों ने इस्तीफे दिए, लेकिन रात में कैंडल मार्च निकालने वाले राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करते।' जावडेकर ने कहा कि जब देश निर्भया के मामले में उद्वेलित था तब राहुल गांधी ने कैंडल मार्च क्यों नहीं निकाला।