Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने किया मुशर्रफ के बयान का समर्थन, कहा- कश्मीर को चाहिए आजादी

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने किया मुशर्रफ के बयान का समर्थन, कहा- कश्मीर को चाहिए आजादी

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने एक विवादित बयान देते हुए 'कश्मीर की आजादी' का समर्थन किया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 22, 2018 13:12 IST
Kashmiris would prefer to be independent, says Congress leader Saifuddin Soz | ANI- India TV Hindi
Kashmiris would prefer to be independent, says Congress leader Saifuddin Soz | ANI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने एक विवादित बयान देते हुए 'कश्मीर की आजादी' का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी हासिल करना है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कश्मीरियों को मौका दिया जाता है तो वह भारत या पाकिस्तान के साथ जाने की बजाय आजाद होना पसंद करेंगे।

‘मैं यह भी जानता हूं कि कश्मीर की आजादी मुमकिन नहीं’

गौरतलब है कि लगभग एक दशक पहले जब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने कश्मीरियों के लिए जनमत संग्रह कराने की बात कही थी। मुशर्रफ ने तब कश्मीर से सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने का सुझाव भी दिया था। सोज ने कश्मीर पर अपनी बात कहते हुए यह भी कहा कि उनके बयान का उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि कश्मीरियों के लिए आजादी पाना मुमकिन नहीं है और सरकार को बातचीत से ही रास्ता निकालना होगा।

केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं सोज
गौरतलब है कि सोज जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के एक बड़े नेता माने जाते हैं और केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं। सोज ने कहा कि 1953 से लेकर आजतक जितनी भी सरकारें रही हैं, उन्होंने कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि यदि कश्मीरियों के प्रति दया का भाव दिखाना है तो सरकार को उनके साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए। साथ ही आफ्सपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून की देश को कोई जरूरत नहीं है और इससे मुल्क की बदनामी होती है।

‘मेरे बस में होता तो बुरहान वानी से बातचीत करता’
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सोज ने कोई विवादास्पद बयान दिया है। पिछले साल कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह बुरहान वानी को एनकाउंटर में मारने की बजाय उससे बातचीत करना पसंद करते। सोज ने कहा था, ‘मेरे बस में होता तो बुरहान वानी को जिंदा रखता और उनसे डायलॉग करता।’ गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों के पोस्टर बॉय बन चुके वानी को सुरक्षाबलों ने 8 जुलाई 2016 को मुठभेड़ में मार गिराया था। वानी की मौत के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी।

(इस खबर के अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement