श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने अपने राज्यसभऊ सांसद नजीर अहमद लवाय को पार्टी से निकाल दिया है। दरअसल नजीर अहमद कल यानी 31 अक्टूबर को सूबे के पहले उपराज्यपाल गिरीशच्रद्र मुर्मू के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। श्रीनगर में पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, "राज्यसभा के सदस्य नजीर अहमद लवाय को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।" उन्होंने बताया कि लवाय को एलजी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि सांसद की भागीदारी वर्तमान राजनीतिक स्थिति और संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के निरसन को लेकर पार्टी के रुख के उल्लंघन में थी।