नई दिल्ली। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री हचएडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार सहित विपक्ष के कई नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, "हम कश्मीर में हिरासत में लिए गए सभी राजनीतिक बंदियों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।"
विपक्षी नेताओं ने बयान के जरिए कहा कि कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों से जन सुरक्षा को खतरा के संबंध में केन्द्र के ‘‘झूठे, मनगढ़ंत’ दावे पर विश्वास करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। असहमति को न केवल दबाया जाता है बल्कि आलोचनात्मक आवाजों को उठाये जाने के तरीकों को भी व्यवस्थित ढंग से खत्म किया जा रहा है।