![फिर छलका महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम, कहा-कश्मीर मामले में पड़ोसी देश भी है स्टेकहोल्डर](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान से प्रेम एक बार फिर छलका है। महबूबा ने फिर कहा कि कश्मीर मामले में पाकिस्तान भी एक स्टेकहोल्डर है इसीलिए कश्मीर समस्या सुलझाने में पाकिस्तान को शामिल किया जाना जरूरी है।
महबूबा का कहना है कि कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है और पाकिस्तान सहित सभी पक्षों को शामिल करते हुए इसके राजनीतिक हल निकालने की जरूरत है।
महबूबा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बयान दिया और बोलीं कि कश्मीर समस्या के जल्द सुलझाने के लिए बर्बर बल का सहारा लेना गृहमंत्री की बेतुकी नासमझी होगी। महबूबा ने कहा कि 1947 से अलग-अलग सरकारें कश्मीर को सुरक्षा के नजरिये से देखती रही हैं।
इससे पहले शाह ने नयी दिल्ली में देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया जहां उन्हें जम्मू कश्मीर की स्थिति से भी अवगत कराया गया।