Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मिट्टी में दफ्न हुए दक्षिण भारतीय राजनीति के 'भीष्म पितामह' करुणानिधि, अंतिम संस्कार संपन्न

मिट्टी में दफ्न हुए दक्षिण भारतीय राजनीति के 'भीष्म पितामह' करुणानिधि, अंतिम संस्कार संपन्न

Karunanidhi funeral Latest Updates: पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरु अन्नादुरई की समाधि के पास दफनाया गया। अन्ना मेमोरियल में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 08, 2018 20:21 IST
Chennai: M Karunanidhi being laid to rest at Marina beach,...
Chennai: M Karunanidhi being laid to rest at Marina beach, next to Anna memorial

नई दिल्ली:  पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरु अन्नादुरई की समाधि के पास दफनाया गया। अन्ना मेमोरियल में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा राजाजी हॉल से शुरू होकर मरीना बीच पहुंची थी जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा पड़ा था। इस दौरान बेकाबू हुई भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

हिंदुस्तान की सियासत में करुणानिधि के युग का अंत हो गया है लेकिन उनके अंतिम संस्कार पर भी कल रात से सियासत जारी रही। तमिलनाडु सरकार द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाज़त नहीं दिए जाने के बाद डीएमके कोर्ट पहुंची थी जहां आधी रात के बाद आज फिर सुबह 8 बजे से सुनवाई हुई थी जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए कहा था कि करूणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगा। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पत्र लिखा और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता को उनके मार्गदर्शक सीएन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी।

जानें आज दिनभर क्या क्या हुआ:

  • मिट्टी में दफ्न हुए दक्षिण भारतीय राजनीति के 'भीष्म पितामह' करुणानिधि, अंतिम संस्कार संपन्न

  • चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार
  • करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन, अलागिरी और बेटी सेल्वी मरीना बीच पर मौजूद हैं

  • अन्ना मेमोरियल पहुंची दक्षिण के 'भीष्म पितामह' की अंतिम यात्रा, थोड़ी देर में होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार
  • एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन अन्ना मेमोरियल पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू, राहुल गांधी और डेरेक ओब्रायन समेत कई नेता मौजूद

  • करुणानिधि की झलक पाने के लिए बेकाबू हुई भीड़
  • चेन्नई के राजाजी हॉल से निकली एम करुणानिधि की शवयात्रा, मरीना बीच पर दफनाए जाएंगे
  • एक समय द्रविड़ आंदोलन की धुरी रहे करुणानिधि अपने अंतिम सफर पर निकले हैं, उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं

  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला, एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने करुणानिधि को दी श्रद्धांजलि।
  • सुप्रीम कोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार को रोकने के लिए दायर की गई रामास्वामी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार दिया है। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार को मंजूरी मिलने के बाद रामास्वामी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए थे।
  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्यपाल पी. सदाशिवम और कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने चेन्नई में करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

    चेन्नई के मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की तैयारी जारी है।

  • करुणानिधि के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बेकाबू होने से मची भगदड़ में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है।
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राजाजी हॉल पहुंचकर एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।
  • करुणानिधि को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। सपा नेता अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी दी श्रद्धांजलि।
  • बेकाबू भीड़ को देखते हुए करुणानिधि के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल के अंदर रखा गया।
  • भगदड़ में मारी गई महिला की पहचान चेन्नई की शेंबगम के रूप में हुई है। स्टालिन ने प्रशंसकों से शांति की अपील की है।
  • करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची भारी भीड़ बेकाबू हो गई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा है।
  • चेन्नई के राजाजी हॉल के पास भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं।
  • पीएम मोदी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया, 'चेन्नै में, मैंने असाधारण नेता और एक अनुभवी प्रशासक को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपना सारा जीवन लोगों के कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। कलाईनार करुणानिधि उन लाखों लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे जिनका जीवन उनकी वजह से बदल गया।'

  • मद्रास हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद मरीना बीच पर अन्नादुरई की समाधि के बगल में करुणानिधि की कब्र के लिए खुदाई का काम शुरू
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राजाजी हॉल पहुंचकर दिवंगत करुणानिधि को अपनी श्रद्धांजलि दी है
  • मरीना बीच पर समाधि के लिए जमीन देने का मामले में मद्रास हाईकोर्ट द्वारा डीएमके के पक्ष में फैसला आने के बाद डीएमके नेता और करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन भावुक हुए।
  • मरीना बीच पर समाधि के लिए जमीन देने का मामले में मद्रास हाईकोर्ट द्वारा डीएमके के पक्ष में फैसला आने के बाद डीएमके के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर। अब करुणानिधि की समाधि मरीना बीच पर अन्ना की समाधि के पास ही बनेगी।
  • पीएम मोगी ने परिवारजनों को सांत्वना दी।
  • चेन्नई के राजाजी मेमोरियल हॉल पहुंचे पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

  • करूणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा स्थगित।
  • राज्यसभा में करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी गई।
  • करूणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगा, मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
  • चेन्नई के मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने को लेकर हुए विवाद पर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई और बहस पूरी। अब कार्यवाहक चीफ जस्टिस इस पर अपना फैसला सुना रहे हैं
  • करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे

  • अभिनेता कमल हासन ने मरीना बीच पर ही करुणानिधि की समाधि बनाए जाने की मांग की
  • मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बाहर रैपिड ऐक्शन फोर्स को तैनात किया गया। तमिलनाडु सरकार द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए जमीन देने से इनकार करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।
  • तमिलनाडु सरकार के वकील ने कहा, 'DMK ने राजनीतिक एजेंडे के तहत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। DMK के संस्थापक पेरियार द्रविड़ियन आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे। क्या उनकी समाधि को मरीना बीच पर जगह मिली थी?'

  • तमिलनाडु की 7 करोड़ की आबादी में 1 करोड़ डीएमके समर्थक हैं। यदि मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि को जगह नहीं दी जाती है तो वो इससे अपमानित होंगे: डीएमके के वकील
  • चेन्नई के मरीना बीच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। इस वक्त करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए डीएमके द्वारा सरकार से मांगी गई जगह को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है
  • हमारी मांग है कि करुणानिधि को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। साथ ही हमारी यह भी मांग है कि उनकी समाधि 'अन्ना' की समाधि के पास बनाई जाए: तोल तिरुमावलवन, वीसीके अध्यक्ष
  • हाईकोर्ट में तमिलनाडु सरकार के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा, खुद डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने भी पूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचंद्रन की समाधि बनाने के लिए जमीन आवंटित नहीं की थी

  • बिहार सरकार ने दिवंगत करुणानिधि के सम्मान में दो दिन (8 और 9 अगस्त) के राजकीय शोक की घोषणा की
  • मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश ने इस पर अपना फैसला पढ़ना शुरू किया। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि करुणानिधि के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह मिलेगी या नहीं
  • करुणानिधि के निधन के बाद राजाजी हॉल के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़
  • मरीना बीच पर समाधि बनाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाएं रद्द हुईं। मद्रास हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं रद्द की
  • केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी ने चेन्नै के राजाजी हॉल में करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ट्रैफिक रामस्वामी ने कहा, 'करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन पर हमें कोई आपत्ति नहीं।' इस पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने उनसे कहा, 'अपना केस वापस लें'
  • सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए एडिश्नल एडवोकेट जनरल अरविंद पांडियान और वरिष्ठ वकील सी एस वैद्यनाथन मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे गए हैं
  • एम करुणानिधि का समाधि स्थल मरीना बीच पर बनेगा या नहीं, मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
  • दीपा जयकुमार ने चेन्नै के राजाजी हॉल में तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • तमिलनाडु के पूर्व सीएम और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम करुणानिधि (94 साल) का समाधि स्थल मरीना बीच पर बनेगा या नहीं, मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई कुछ देर में शुरू
  • राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजाजी हॉल में पूर्व सीएम और डीएमके चीफ रहे करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम श्रद्धांजलि देने पहुंचे
  • दामाद धनुष के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे रजनीकांत

  • एम. करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है। यहां पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है
  • चेन्नै के राजाजी हॉल के आसपास हजारों के संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है
  • करुणानिधि समाधि मामले पर सुनवाई 8 बजे तक के लिए टली
  • चीफ जस्टिस के घर पर सुनवाई जारी, डीएमके के वकील और महाधिवक्ता भी  कार्यवाहक चीफ जस्टिस के घर पर मौजूद (रात 12 बजे)
  • करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर DMK की अर्जी पर मद्रास हाईकोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई

  • जयललिता जी की भांति ही करुणानिधि भी तमिल जनता की आवाज थे। उस आवाज को मरीना बीच पर जगह पाने का हक है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु के मौजूदा नेता दुख की इस घड़ी में उदारता का परिचय देंगे-राहुल गांधी

  • फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को करुणानिधि का अंतिम संस्कार अन्ना मेमोरियल के पास करने के लिए कदम उठाए। यह करुणानिधि का सर्वोच्च सम्मान होगा।

  • एमके स्टालिन ने डीएमके समर्थकों से संयम बरतने की अपील की
  • करुणानिधि का पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से घऱ ले जाया जा रहा है

  • डीएमके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बैरीकेड्स को गिराया​, हंगामा किया, पुलिस ने हंगामा करनेवालों को काबू में किया

  • ​डीएमके समर्थकों ने कावेरी अस्पताल के बाहर किया हंगामा, मरीना बीच पर समाधि के लिए जमीन की मांग सरकार द्वारा नहीं माने जाने से नाराज 
  • डीएमके ने मरीना बीच पर अंतिम संस्कार की मांग की, राज्य सरकार ने मरीना बीच पर जगह देने से इनकार किया
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक कल चेन्नई जाएंगे
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जताया शोक, कहा- वे एक महान नेता थे, समाज के वंचित वर्ग के लिए काम उन्होंने काम किया, उनके निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ है।
  • करुणानिधि के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक, कहा- 'तमिलनाडु ने पिता जैसा नेता खो दिया'
  • पीएम मोदी कल चेन्नई जाएंगे, करुणानिधि को देंगे श्रद्धांजलि

  • करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिनों का राजकीय शोक
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी करुणानिधि के निधन पर जताया शोक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया
  • ​शाम 6 बजकर 10 मिनट पर करुणानिधि ने अंतिम सांस ली
  • कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों में कलैंइगर एम करूणानिधि की नाजुक हालत में काफी गिरावट आयी है। अधिकतम चिकित्सीय मदद के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।’’उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत बेहद नाजुक और अस्थिर है।’’ 

  • कावेरी अस्पताल ने बयान जारी कर बताया-करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक

  • करूणानिधि का इलाज जारी, सर्मथक कावेरी अस्पताल के बाहर इक्ट्ठा हुए।
  • करूणानिधि की बेटी और डीएमके लीडर कनिमोझी अस्पताल के बाहर खड़े हुए लोगों से मिली।

बता दें कि मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आखिरी सांस ली। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। एम. करुणानिधि का पार्थिव शरीर  कावेरी अस्पताल से उनके घऱ गोपालापुरम ले जाया जाया गया है। इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। उधर, मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए सरकार द्वारा जमीन नहीं दिए जाने पर डीएमके समर्थक नाराज हो गए और कावेरी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। वहीं डीएमके ने करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 94 वर्षीय करुणानिधि गत 10 दिनों से कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail