नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपनी नानी से मिलने इटली पहुंचे जिसपर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने तंज कसते हुए कहा है कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी ने उन्हें नानी याद दिला दी है। राहुल गांधी ने अपने इटली दौरे के बारे में ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी। मीनाक्षी लेखी ने उसी ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'वेरी नाइस जेस्चर, कार्ती चिदंबरम के अरेस्ट ने नानी याद दिला दी।'
दरअसल, मीडिया ग्रुप में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिए घूस लेने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कार्ति को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया।
इसके बाद गुरुवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश जाकर अपनी नानी के साथ होली मनाने की जानकारी दी। राहुल के इसी ट्वीट को मीनाक्षी लेखी ने रिट्वीट किया और उनके नानी से मिलने जाने को कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से जोड़ दिया।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरी नानी 93 साल की है। वह बहुत दयालू हैं। इस बार होली के मौके पर मैं उन्हें सरप्राइज़ करने जा रहा हूं। मैं जल्दी से उन्हें गले लगाना चाहता हूं। आप सभी को होली की शुभकामनाएं। आपके लिए यह त्योहार आनंददायी हो।'
राहुल की नानी पाओला मैनो इटली में रहती हैं। पिछले साल राहुल अपने 47 वें जन्मदिन पर भी अपनी नानी से मुलाक़ात करने इटली पहुंचे थे।