Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. इस्तीफे ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ हैं इसकी जांच करेंगे: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष

इस्तीफे ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ हैं इसकी जांच करेंगे: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को उनके समक्ष पेश हुए विधायकों ने अपने इस्तीफे "सही प्रारूप" में दिए हैं और वह इसकी जांच करेंगे कि ये "स्वैच्छिक और वास्तविक" हैं।

Reported by: Bhasha
Updated on: July 11, 2019 23:45 IST
इस्तीफे ‘स्वैच्छिक और...- India TV Hindi
Image Source : PTI इस्तीफे ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ हैं इसकी जांच करेंगे: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को उनके समक्ष पेश हुए विधायकों ने अपने इस्तीफे "सही प्रारूप" में दिए हैं और वह इसकी जांच करेंगे कि ये "स्वैच्छिक और वास्तविक" हैं। कुमार ने बागी विधायकों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘ विधायक मेरे पास आए थे, उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा देना चाहते हैं, मैंने कहा कि वह दे सकते हैं...उन्होंने इन्हें स्वीकार करने को कहा।’’

अध्यक्ष ने कहा कि "यह वैसे नहीं है, इस्तीफे स्वीकार करने से पहले मुझे यह देखना होगा कि ये वास्तविक और स्वैच्छिक हैं या नहीं।" अध्यक्ष ने कहा कि वह "सिर्फ निर्णय लेंगे जो कुछ लोगों के लिए सुविधाजनक और कुछ के लिए असुविधानजक हो सकता है।"

इसी बीच सूत्रों ने बताया कि विधायक मुंबई लौट रहे हैं। कुमार ने कहा, ‘‘ आज की कार्यवाही का वीडियो बनाया गया है और इसे उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पास भेजा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अदालत ने मुझसे जल्द फैसला करने को कहा है, मैने उन्हें (उच्चतम न्यायालय) लिखा है कि "तत्काल" शब्द जिसका उल्लेख किया गया है, उसे मैं समझ नहीं पा रहा हूं- क्या फैसला करना है, क्योंकि संविधान कुछ और कहता है, इसीलिए मैने उन्हें (विधायकों को) उपस्थित होने का समय दिया। अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विधायकों से कुछ सवाल पूछे और उन्होंने उनका जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानमंडल के नियमानुसार इस्तीफा ‘सही प्रारूप’ में होना चाहिए। कुमार ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, पिछले सप्ताह मेरे कार्यालय में जो 13 पत्र आए थे, उनमें से आठ सही प्रारूप में नहीं थे।’’ उन्होंने कहा कि विधायकों ने अब सही प्रारूप में इस्तीफे दिए हैं...मुझे जांच करनी है कि ये स्वैच्छिक और वास्तविक हैं या नहीं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह न तो मौजूदा राजनीतिकि स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं और न ही इसके परिणाम के लिए जिम्मेदार हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement