Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक के मिशन पर राहुल गांधी, तीन-चार मई को फिर करेंगे प्रचार

कर्नाटक के मिशन पर राहुल गांधी, तीन-चार मई को फिर करेंगे प्रचार

चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही, राहुल गांधी के उन इलाकों के लोगों तक पहुंचने की उम्मीद हैं जहां उन्होंने अबतक प्रचार नहीं किया है...

Reported by: Bhasha
Published : May 02, 2018 8:18 IST
rahul gandhi
rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का आठवां चरण तीन-चार मई को शुरू करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गांधी अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को फिर शुरू करेंगे। कांग्रेस प्रमुख के कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों के बिदर, कलबुर्गी (गुलबर्ग), गदग और हावेरी जिलों में जाने के आसार हैं। 

कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं।

सूत्रों ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष तीन मई को बिदर में नुक्कड़ सभा कर सकते हैं। अगले दिन कलबुर्गी, गदग और हावेरी जिलों में जन और नुक्कड़ सभाएं कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही, गांधी के उन इलाकों के लोगों तक पहुंचने की उम्मीद हैं जहां उन्होंने अबतक प्रचार नहीं किया है।

कांग्रेस प्रमुख 26-27 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में प्रचार करने गए थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement