Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार ने कांग्रेस को बेहिसाब पैसा दिया : इनकम टैक्स का आरोप

कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार ने कांग्रेस को बेहिसाब पैसा दिया : इनकम टैक्स का आरोप

इनकम टैक्स विभाग ने यहां की विशेष आर्थिक अपराध अदालत में दायर की गयी एक शिकायत में दावा किया कि कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) को बिना हिसाब - किताब के धन दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 21, 2018 23:47 IST
DK Shivkumar- India TV Hindi
DK Shivkumar

बेंगलुरू: इनकम टैक्स विभाग ने यहां की विशेष आर्थिक अपराध अदालत में दायर की गयी एक शिकायत में दावा किया कि कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) को बिना हिसाब - किताब के धन दिया। विभाग ने आरोप लगाया कि नकदी वी मुलगुंद नाम के एक व्यक्ति ने एआईसीसी को नकद भुगतान दी। 

विभाग ने कहा, ‘‘ मुलगुंद ने एक जनवरी, 2017 को खुद एआईसीसी कार्यालय में तीन करोड़ रुपये पहुंचाए। नौ जनवरी को दो करोड़ रुपये और पहुंचाए गए। बिना हिसाब - किताब का यह धन शिवकुमार और एक दूसरे आरोपी सुनील कुमार शर्मा के निर्देश पर पहुंचाया गया।’’ पीटीआई को मिली शिकायत की एक प्रति में आयकर विभाग ने शिवकुमार और शर्मा पर तीन दूसरे आरोपियों की मदद से हवाला के रास्ते नियमित आधार पर भारी मात्रा में बिना हिसाब - किताब का लेन देन करने का आरोप लगाया। 

विभाग ने कहा, ‘‘तथ्यों और सबूतों के विश्लेषण के अनुसार यह साफ है कि आरोपी संख्या एक (शिवकुमार) ने बिना हिसाब-किताब के धन पहुंचाने एवं उसके इस्तेमाल के लिए दिल्ली और बेंगलुरू में लोगों का एक विस्तृत नेटवर्क स्थापित किया।’’ मामले में दूसरे आरोपी संजय नारायण, अंजनेय हनुमनथैया और एन राजेंद्र हैं। 

इसी बीच विशेष अदालत ने ‘‘जानबूझकर’’ कर चोरी की कोशिश करने एवं ‘‘गलत’’ आयकर बयान दायर करने के लिए शिवकुमार पर एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स विभाग उन्हें निशाना बना रहा है लेकिन वह कानूनी रूप से लड़ाई लड़ेंगे। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement