Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक: बुधवार को कुमारस्वामी लेंगे सीएम पद की शपथ, ममता, केसीआर समेत कई विपक्षी नेताओं को न्यौता

कर्नाटक: बुधवार को कुमारस्वामी लेंगे सीएम पद की शपथ, ममता, केसीआर समेत कई विपक्षी नेताओं को न्यौता

बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा शनिवार को सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए। बेहद भावुक भाषण के बाद येदियुरप्पा ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया दूसरी ओर कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जनता (दल) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 19, 2018 23:57 IST
कुमारस्वामी होंगे...
कुमारस्वामी होंगे कर्नाटक के अगले सीएम।

नई दिल्ली: कर्नाटक के सियासी नाटक बीजेपी की राजनीतिक हार और कुमारस्वामी के किंग बनने के साथ समाप्त होता दिख रहा है। बीजेपी नेता येदियुरप्पा सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए और उन्होंने एक भावुक भाषण के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा के इस्तीफे का साथ ही अब राज्य में कांग्रेस और जनता दल (एस) की मिलीजुली सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं लेकिन चुनाव 222 सीटों पर हुए हैं। यानी बहुमत के लिए जरूरी संख्या 112 है। 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है लेकिन बहुमत से कुछ पीछे रह गई जिस कारण येदियुरप्पा सिर्फ 55 घंटे के लिए सीएम बने रह सके।

जनदा दल (एस) और कांग्रेस की संख्या मिलाकर बहुमत से कुछ ज्यादा है ऐसे में कुमारस्वामी का अब सीएम बनना पक्का हो गया है। कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा भी ठोका है। हालांकि कुमारस्वामी 2 सीटों से चुनाव जीतें हैं लिहाजा एक विधायक की संख्या कम हो गई है। फिलहाल विधायकों की संख्या 221 है इसलिए बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 111 है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस और जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर बदलने की कांग्रेस पार्टी की अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की अर्जी को मंजूर कर लिया है। 

कर्नाटक LIVE अपडेट्स

-

- राजीव गांधी की पुण्यतिथि को देखते हुए अब कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

- कुमारस्वामी सोमवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत कई विपक्षी नेताओं को न्यौता भेजा जाएगा।

-


- जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राजभवन पहुंचे।
- आज शाम 7.30 बजे कुमारस्वामी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।
-
- कांग्रेस ने बीजेपी को हराया राहुल गांधी का ये दावा हास्यास्पद है। उनके लिए जहां वो जीते ईवीएम अच्छी है लेकिन बात ये है कि वो कहीं नहीं जीत रहे इसलिए ईवीएम उनके     लिए खराब हो जाती है- प्रकाश जावड़ेकर
-
-
- इस देश मैं वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है वजूभाई वालाजी ने। अब शायद हिन्दुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजूभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादारी तो कोई हो ही नहीं सकती- कांग्रेस नेता संजय निरुपम
-
- अखिलेश यादव ने कर्नाटक की सियासी हार पर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। अखिलेश ने सीधे पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा है।
- मायावती के अलावा तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी ने भी बीजेपी की हार पर विपक्षी एकता की बात कही है।
- इस पूरे मुद्दे पर अब मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी की सराकर गिरने पर खुशी जताई है।
- बीजेपी के पास जनता का समर्थन नहीं, हमने कर्नाटक की जनता की रक्षा की- राहुल गांधी
- जहां भी हमें लगेगा कि बीजेपी लोकतंत्र, सुप्रीम कोर्ट पर हमला कर रही है कांग्रेस पार्टी आपको वहां दिखेगी- राहुल गांधी।
- प्रधानमंत्री देश से बड़े नहीं, पावर और पैसा सबकुछ नहीं- राहुल गांधी।
- मैं कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, जेडीएस के नेता कार्यकर्ता और कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। लोकतंत्र पर जो हमला किया गया उसे हम रोकेंगे। पूरे देश में हम संघ और बीजेपी को रोकेंगे- राहुल गांधी।
- उम्मीद है संघ बीजेपी इससे से सबक सीखेंगे - राहुल गांधी
- खुद प्रधानमंत्री ने खरीद फरोख्त की छूट दी। खरीद फरोख्त के ऑडियो टेप भी मौजूद है।
- बीजेपी मानती है कि हर संस्था बर्बाद की जा सकती है।
- कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई। बीजेपी ने कर्नाटक में जनादेश का अपमान किया। संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी कमजोर कर रही है।
- बीजेपी विधायकों का राष्ट्रगान खत्म होने से पहले सदन छोड़कर जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं।

- कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं मीडिया से इस मुद्दे पर बात करने के लिए सामने आए हैं।
-
- कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरने के बाद पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं।
- संविधान को मिटाने वाली ताकत हारी। बहुमत और संविधान जीता। जिसके सामने अल्पमत और षड्यंत्रकारी ताकतों का हार है- कांग्रेस
- 55 घंटे में गिरी येदियुरप्पा सरकार।
- कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा।
- सोमवार दोपहर को ले सकते हैं कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ - सूत्र
- कर्नाटक में स्थिर सरकार देंगे- कुमारस्वामी
- गर्वनर की चिट्ठी का इंतजार- कुमारस्वामी
- कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा।
- बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा।
- कांग्रेस का दावा हमारे पास 117 विधायकों का समर्थन।
- थोड़ी देर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।

-राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौपेंगे बी.एस. येदियुरप्पा
-कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग से पहले सीएम येदियुरप्पा का इस्तीफा
-पीएम मोदी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी कर्नाटक के लिए काम कियाः येदियुरप्पा
-हमने सोचा था कि किसानों के लिए काम करेंगेः येदियुरप्पा
-जनता ने हमें 104 सीटें दीं, यह जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं थाः येदियुरप्पा
-कर्नाटक में विश्वास मत पर वोटिंग से पहले सीएम बी.एस. येदियुरप्पा विधानसभा में दे रहें है भाषण।
-कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी मौजूद।
-मैं अपने भाई के साथ ताज वेस्ट एंड में था। मेरे संपर्क में कोई नहीं था। मुझे पता भी नहीं आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा कौन हैं। मैं गौल्डफिंच होटल गया भी नहीं: सोमशेखर रेड्डी
-कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंचे, उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे
-मैं पूरी तरह सुनिश्चित हूं कि येदियुरप्पा बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे देंगे: डीके शिवकुमार, कांग्रेस
-विश्वास मत के दौरान जरूरी संख्या बल नहीं होने की स्थिति में बी एस येदियुरप्पा अपना इस्तीफा दे सकते हैं
-शाम 4 बजे होने वाले बहुमत परीक्षण को देखते हुए कर्नाटक के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
-ANI के अनुसार कांग्रेस के दो 'लापता' विधायकों में से एक विधायक आनंद सिंह को गोल्डफिंच होटल से बाहर निकलकर जाते हुए देखा गया है

-कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शाम 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
-कांग्रेस के दोनों 'लापता' विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा गोल्डफिंच होटल में मौजूद हैं, गोल्डफिंच होटल के बाहर कड़ा पहरा

-सूत्रों के हवाले से कहा है कि बीजेपी के विधायक जी सोमाशेखर रेड्डी के साथ कांग्रेस के दो 'लापता' विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा हैं

-जो कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा उन्होंने यह क्यों नहीं कहा न खरीदूंगा न खरीदने दूंगा: कपिल सिब्बल
-हम किसी भी कीमत पर आज के बहुमत परीक्षण में देरी नहीं कर सकते थे: अभिषेक मनु सिंघवी
-हमारी दलीलों के दौरान जब लाइव ब्रॉडकास्ट की बात हुई तो हमारे आधे से अधिक दलीलों का उत्तर मिल गया: अभिषेक मनु सिंघवी
-आज बहुमत परीक्षण में जो जीतेगा वही सिकंदर: कपिल सिब्बल
-जब वोटिंग का लाइव टेलिकास्ट होगा तो हमें भरोसा है कि पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी: कपिल सिब्बल
-कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-कर्नाटक विधानसभा में इस वक्त प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैया विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सदन में इस समय 218 विधायक ही मौजूद हैं, 3 विधायक अनुपस्थित बताए जा रहे हैं

-बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी बोले, प्रोटेम स्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की हार हुई

-मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में विधायक की सदस्यता की शपथ ली
-कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है, चुने गए नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है
-सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे केजी बोपैया। कांग्रेस और जेडीएस की याचिका खारिज हुई।
-हम किस कानून के तहत कहेंगे कि राज्यपाल अमुक व्यक्ति को प्रोटेम स्पीकर बनाये: सुप्रीम कोर्ट
-जस्टिस बोबड़े ने कांग्रेस और जेडीएस के वकील पर ऐतराज जताया कि ये विरोधाभास है, एक तरफ बोपैया की नियुक्ति पर प्रश्नचिन्ह और दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट कैसे हो सकता है
-अगर बोपैया की नियुक्ति पर सुनवाई करनी है तो फ्लोर टेस्ट को टालना पड़ेगा: सुप्रीम कोर्ट
-अगर आप चाहते है तो हम बोपैया को नोटिस जारी कर उनकी निष्पक्षता पर जवाब मांग सकते हैं: जस्टिस बोबडे
-सीएम येदियुरप्पा और बीजेपी के अन्य विधायक विधानसभा पहुंचे

-ऐसा कई बार हुआ है कि सीनियर मोस्ट को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया है: जस्टिस बोबडे
-ये ग्लोबल प्रैक्टिस है कि सीनियर मोस्ट को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाय। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसलों में ऐसा कहा है: कपिल सिब्बल
-कांग्रेस-JDS की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पेश हो रहे हैं
-के जी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई
-प्रोटेम स्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ देर में सुनवाई शुरू होने वाली है, जज अभी कोर्टरूम में नहीं पहुंचे हैं
-आज मेरे लिए महत्वपूर्ण दिन नहीं है। महत्वपूर्ण दिन भविष्य में आएंगे। 4 बजे तक बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश करेगी। सारे विधायक साथ हैं, कोई दूसरी तरफ नहीं जा रहा है। हमारा कोई भी विधायक फंसा नहीं है। मैं और सिद्धारमैया साथ हैं: एचडी कुमारस्वामी
-मुकुल रोहतगी ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर का चुनाव करना बीजेपी का विशेषाधिकार है और इसे चुनौती नहीं दी जा सकती
-कर्नाटक सरकार के वकील तुषार मेहता और येदियुरप्पा के वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट रूम पहुंचे
-विधानसभा के लिए होटल हिल्टन से निकले कांग्रेस विधायक
-बहुमत परीक्षण से पहले येदियुरप्पा ने दावा किया, हम सदन में बहुमत साबित करेंगे
-कर्नाटक में आज शाम होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा के बाहर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम
-कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बहुमत परीक्षण के लिए विधानसभा पहुंचे हैं, यहां आने से पहले उन्होंने कांग्रेस विधायकों के साथ बेंगलुरु के होटल शांग-री-ला में बैठक की
-कर्नाटक विधानसभा में करीब 200 मार्शल तैनात किए गए हैं। 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
-प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया बेंगलुरु में विधानसभा पहुंचे

-पार्टी मीटिंग के लिए शांगरी-ला होटल पहुंचे बीएस येदियुरप्पा

-बेंगलुरु के ली मरीडियन होटल पहुंचे जेडीएस के विधायक

-बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है, फ्लोर टेस्ट हम ही जीतेंगे। बीजेपी बस अपना बहुमत साबित करना चाहती है और वे इसमें असफल होगी: मल्लिकार्जुन खड़गे
-नंबर बीजेपी के खिलाफ हैं और हमारे पक्ष में हैं। विधायक भी हमारे समर्थन में हैं। हम सरकार बनाएंगे: गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
-कांग्रेस और जेडीएस का गठबंध एक अपवित्र गठबंधन है। उन्हें अस्वीकार किया जाएगा, जनता उन्हें नकार देगी: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार
-बहुमत परीक्षण के लिए गवर्नर ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बीजेपी एमएलए केजी बोपैया को नियुक्त किया गया है
-आज होनेवाले बहुमत परीक्षण के मद्देनजर हैदराबाद से कांग्रेस विधायकों को लेकर बेंगलुरु पहुंची बस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा में बहुमत आज साबित होना है लेकिन बीजेपी ने 24 घंटे पहले ही ताल ठोक कर कह दिया कि जीत तो उसी की होगी और शाम में कर्नाटक में जश्न भी मनेगा लेकिन विपक्ष पूछ रहा है कि आखिर बहुमत साबित होगा कैसे। येदियुरप्पा ने कहा, “हम विधानमंडल की बैठक के लिए होटल में मिले। कल हम बहुमत साबित कर देंगे, हमारे पास हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा बहुमत है। कल कर्नाटक की जनता और हमारे कार्यकर्ता बहुत खुश होंगे। कल शाम 5 बजे पूरे कर्नाटक में जश्न होगा।“

वहीं जेडीएस विधायक दल के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि हम सदन में कोई समस्या खड़ी नहीं करेंगे। हम सदन में शांतिपूर्वक बैठेंगे। हम विश्वासमत जीतने जा रहे हैं। विश्वासमत हासिल करने के लिए बीजेपी के पास दो फॉर्मूलों में है। बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं जो बहुमत से 7 कम हैं। बीजेपी का दावा है कि उसे 12 दूसरे विधायकों का उसे समर्थन हासिल है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 8, जेडीएस के 2 और 2 निर्दलीय विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और वो सभी बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे। इस फॉर्मूले के अलावा बीजेपी के वॉररूम में एक दूसरा फॉर्मूला भी बनाया गया है ताकि पहला फॉर्मूला अगर काम नहीं कर पाया तो दूसरे के सहारे येदियुरप्पा सरकार की नैया पार लगाई जा सके।

दूसरे फॉर्मूले के मुताबिक कांग्रेस-जेडीएस के 10 विधायक वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। 10 विधायक वोट नहीं देंगे तो वोट देने वाले विधायकों की तादाद 211 होगी। बहुमत का आंकड़ा 106 होगा। बीजेपी के 104 और 2 निर्दलीय विधायकों के वोटों से येदियुरप्पा सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी। बीजेपी ने जो फॉर्मूला बनाया है शायद उसका ही असर था कि विरोधी खेमे के 2 विधायक बेंगलुरु से गायब हो गए थे और इसका दोष कुमारस्वामी ने बीजेपी पर डाला है। कुमारस्वामी ने कहा, “हमारे 2 विधायकों को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया गया था। दोनों विधायक सुबह फिर से हमारा कैंप ज्वाइन कर लेंगे।“

कुमारस्वामी ने जिन दो विधायकों के हाईजैक होने का आरोप लगाया उनके नाम हैं आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटील। इनमें से आनंद सिंह कांग्रेस-जेडीएस के धरने में नहीं पहुंचे थे। वो पहले बीजेपी में रह चुके हैं और चुनाव से पहले कांग्रेस में आए थे। दूसरे विधायक प्रताप गौड़ पाटिल भी धरने में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने पहले कुमारस्वामी का समर्थन किया था। समर्थन वाली चिट्ठी में दस्तखत भी किए थे लेकिन अचानक वो भी गायब हो गए।

कांग्रेस और पिछले कई दिनों से आरोप लगा रही है कि बीजेपी करोड़ों रुपये और मंत्री पद का लालच देकर उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। कल कांग्रेस ने चार मिनट सैंतीस सेकंड का एक ऑडियो टैप जारी कर आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटे हुए है। दावा किया गया कि कांग्रेस विधायक बसवन गौड़ा को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लालच दिया गया। अब देखना ये है कि कांग्रेस-जेडीएस के कितने विधायक फ्लोर टेस्ट में बाग़ी होते हैं। सवाल सिर्फ बहुमत हासिल करने का ही नहीं है। गवर्नर ने जिस प्रोटेम स्पीकर को फ्लोर टेस्ट की जिम्मेदारी सौंपी है उस अंतरिम स्पीकर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो गई है। अब अदालत को फैसला करना है कि प्रोटेम स्पीकर रहेंगे या बदले जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement