मुंबई: कर्नाटक के सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने अपने बागी विधायकों को मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में पार्टी के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार मुंबई के उस होटल पहुंच गए जहां पर बागी विधायक ठहरे हुए हैं। शिवकुमार के साथ जनता दल (सेक्युलर) के विधायक शिवलिंगे गौड़ा और कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। हालांकि बागियों को मनाने पहुंचे इन नेताओं को उस समय निराशा हाथ लगी जब पुलिस ने उन्हें होटल के बाहर रोक दिया। कांग्रेस नेता शिवकुमार से लगातार कहते रहे कि होटल में उनका कमरा बुक है, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
इससे पहले कांग्रेस और JDS नेताओं के आने की खबर पाकर इन बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर खुद की सुरक्षा को खतरा बताया था। इसके बाद विधायकों की अपील पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। कांग्रेस और जद(एस) के कर्नाटक के दस बागी विधायकों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जानें, कर्नाटक के सियासी ड्रामे से जुड़े अपडेट्स के बारे में: