Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मंत्रिमंडल से हटाये गए कांग्रेस विधायक ने दी विधानसभा की सदस्याता छोड़ने की धमकी

मंत्रिमंडल से हटाये गए कांग्रेस विधायक ने दी विधानसभा की सदस्याता छोड़ने की धमकी

जरकिहोली ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कल आपने टीवी देखा, मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। कब, क्यों- यह सब मैं (समर्थकों के साथ) चर्चा करूंगा और तब फैसला करूंगा।

Edited by: Bhasha
Published : December 24, 2018 20:30 IST
Karnataka Congress legislator threats to leave party
Karnataka Congress legislator threats to leave party

बेंगलुरू कर्नाटक मंत्रिमंडल से हटाये जाने के बाद कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे रमेश जरकिहोली ने सोमवार को संकेत किया कि वह विधानसभा की सदस्यता छोड़ देंगे और अगले चार दिनों में अपनी योजना सार्वजनिक करेंगे । एक स्थानीय टीवी चैनल ने रविवार को रमेश की फोन पर हुई बातचीत सुनाया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे देंगे। इससे इस बात को बल मिला है कि वह पाला बदल कर भाजपा में जा सकते हैं।

जरकिहोली ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कल आपने टीवी देखा, मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। कब, क्यों- यह सब मैं (समर्थकों के साथ) चर्चा करूंगा और तब फैसला करूंगा। मैं अधिक नहीं बोलूंगा....आपने मेरे फोन पर हुई बातचीत के बारे में हो कुछ भी सुना है, मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस बारे में निर्णय करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चार दिन का समय दीजिए । मैं अपने निर्णय के बारे में राज्य की जनता को सूचित करूंगा । आपके साथ बातचीत करने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है ।’’ जरकिहोली ने बताया कि वह किसी भी पार्टी नेता से नहीं मिलेंगे। यह पूछने पर कि आपके साथ कितने विधायक हैं, उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं आपको यह क्यों बताऊं । मुझे आपको कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है ...मुझसे मत पूछो ।’’ 

कांग्रेस विधायक तथा स्थानीय निकाय मंत्री रमेश जरकिहोली और निर्दलीय विधायक तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री आर शंकर की भाजपा के साथ कथित रूप से बढ़ती नजदीकियों के कारण उन्हें शनिवार को एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस जदएस गठबंधन सरकार से हटा दिया गया था और आठ नये मंत्रियों को शामिल किया गया था । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement