Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक कांग्रेस में भी भारी कलह, CM पद के लिए कुर्सी की दौड़ अभी से शुरू

कर्नाटक कांग्रेस में भी भारी कलह, CM पद के लिए कुर्सी की दौड़ अभी से शुरू

बेंगलुरु में आंतरिक कलह के एक दिन बाद कम से कम आधा दर्जन विधायकों ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को 'अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की।

Reported by: IANS
Published : Jun 25, 2021 08:05 am IST, Updated : Jun 25, 2021 08:05 am IST
siddaramaiah and dk shivakumar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कर्नाटक कांग्रेस में भी भारी कलह, CM पद के लिए कुर्सी की दौड़ अभी से शुरू

बेंगलुरु: राज्य में आंतरिक कलह के एक दिन बाद कम से कम आधा दर्जन विधायकों ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को 'अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की। इसी के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक ने चुनाव हारने वाले नेताओं को भी मुख्यमंत्री बनते देखा है। सिद्धारमैया को अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित करके अभियान चलाने वाले सिद्धारमैया खेमे के विधायकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कोई भी सीएम बनने का सपना देख सकता है, जैसा कि अतीत में कर्नाटक ने दिवंगत देवराज उर्स और रामकृष्ण हेगड़े को हारने या चुनाव न लड़ने के बावजूद सीएम बनते देखा है।

केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष जी. परमेश्वर के समर्थकों द्वारा भी इसी तरह का अभियान शुरू करने के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के लिए चुने गए सभी 224 विधायकों को सीएम बनने का सपना देखने का समान अधिकार है। उन्होंने कहा, "ऐसी आकांक्षा रखने वाले में कुछ भी गलत नहीं है।"

जब उनके खेमे के विधायकों ने उन्हें अगले सीएम के रूप में पेश किया, तो सिद्धारमैया ने यह कहकर इसे कम करने की कोशिश की कि उन्होंने कर्नाटक में चुनाव के लिए 22 महीने के लिए अभी भी सीएम चेहरा बनने की इच्छा व्यक्त नहीं की थी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हमारी पार्टी में हमारा आलाकमान ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला करता है। आइए पहले चुनाव का सामना करें।

सिद्धारमैया खेमे को अपनी सूक्ष्म चेतावनियों के बावजूद, बुधवार को शिवकुमार ने कहा था कि पार्टी आलाकमान ने कहा है कि उसे क्या करना है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement