नई दिल्ली: कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और ये खुद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बहते आंसू कह रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने की मुश्किल से दो महीनों में ही कुमारस्वामी ने एक बार फिर से गठबंधन की सरकार की मजबूरियों को रोना रोया है। वो इस बात पर इतने भावुक नजर आए कि सार्वजनिक मंच से सबके सामने ही उनके आंसू छलक गए। कुमारस्वामी ने एक बार फिर से स्वीकार किया कि वह इस गठबंधन वाली सरकार से खुश नहीं हैं।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान सरेआम रोते हुए कहा कि आप सब मुझे बधाई देने के लिए बुके के साथ खड़े हैं। आप सभी को लग रहा होगा कि आपका भाई मुख्यमंत्री बन गया है और इससे आप सभी खुश हैं। मगर मैं इससे खुश नहीं हूं। मैं गठबंधन की सरकार के दर्द को जानता हूं। मैं अपना दर्द बिना बांटे विषकंठ की तरह पी रहा हूं। जो किसी जहर से ज्यादा कुछ नहीं है। मैं इस हालात से खुश नहीं हूं।